Dowry Demands Lead to Domestic Violence Woman Files Complaint Against In-Laws दो लाख न मिले तो विवाहिता को मारपीट कर निकाला, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDowry Demands Lead to Domestic Violence Woman Files Complaint Against In-Laws

दो लाख न मिले तो विवाहिता को मारपीट कर निकाला

Kannauj News - कन्नौज में एक विवाहिता ने दहेज की मांग को लेकर अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने 4 दिसंबर 2023 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 29 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
दो लाख न मिले तो विवाहिता को मारपीट कर निकाला

कन्नौज, संवाददाता। दहेज में चौपहिया वाहन एवं दो लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपित पति समेत आधा दर्जन ससुराली जनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जुकईया निवासी सरोजिनी पुत्री रामाधार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका विवाह 4 दिसंबर 2023 को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गांव बड़े गांव निवासी अमित पुत्र पप्पू राजपूत के साथ हुआ था। विवाह में उसके पारिवारिक जनों ने अपनी क्षमता अनुरूप दहेज भी दिया था। बावजूद इसके पति अमित, जेठ लालू ,अजय, बालकराम सहित ससुर पप्पू व सास रामकली खुश नहीं हुए। उसे प्रताड़ित करने लगे कई बार सुलह समझौते के बीच मामला निपटा दिया गया। लेकिन ससुराल वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आए और विगत 17 अप्रैल को इन लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। बिना दहेज लिए वापस आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वह जैसे तैसे अपने मायके पहुंची और आरोपित ससुराली जनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।