निजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत, हंगामा
Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौराहे के पास एक निजी

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौराहे के पास एक निजी अस्पताल में सोमवार की शाम पांच बजे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने डाक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शव मोर्चरी हाउस भेज दिया है।
लालगंज थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव की दलित बस्ती निवासी 35 वर्षीय गुड्डू शनिवार की रात थ्रेसरिंग के दौरान घायल हो गया था। जख्मी युवक को उसके परिजनों ने गैपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार की सुबह परिजन मरीज को अन्यत्र भर्ती कराने के लिए कह रहे थे, लेकिन डिस्चार्ज के लिए डाक्टरों ने 70 हजार की मांग की। परिजनों ने 50 हजार जमा भी कर दिया, लेकिन 20 हजार न जमा करने पर डिस्चार्ज नहीं किया गया।
आरोप है कि इसी दौरान मरीज को इंजेक्शन लगाया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया। अस्पताल संचालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, थाना प्रभारी लालगंज मय हमराही संग पहुंच गए। पुलिस ने समझा बुझाकर लगभग तीन घंटे बाद मामले को शांत कराया। विंध्याचल कोतवाल अमित ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।