Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Not just a style statement here is why you should consider wearing a smartwatch even if you are not into fitness

केवल स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, इसलिए जरूरी है स्मार्टवॉच पहनना; आप भी डालें आदत

अगर आपको लगता है कि स्मार्टवॉच केवल स्टाइल के लिए पहनी जाती है और आम यूजर्स को इसकी ज्यादा जरूरत नहीं तो आइए इस धारणा को बदलते हैं। हम एक्सपर्ट्स से चर्चा करते हुए बता रहे हैं कि आपको स्मार्टवॉच क्यों पहननी चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 06:23 AM
share Share

स्मार्टवॉच में मिलने वाले एडवांस्ड फीचर्स के चलते कई लोग ऐसा मानते हैं कि इसकी ज्यादा जरूरत उन्हें है, जो सीधे फिटनेस या स्पोर्ट्स से जुड़े हैं। एक धारणा बन चुकी है कि स्मार्टवॉच केवल स्टाइलिश होनी चाहिए और ज्यादातर लोग स्टाइल स्टेटमेंट मानते हुए वॉच पहनते हैं। हमने समझने की कोशिश की कि आम लोगों के लिए स्मार्टवॉच पहनना क्यों जरूरी है और कौन सी ऐसी बातें हैं, जिनके चलते आम यूजर्स को भी स्मार्टवॉच पहननी चाहिए।

अप-टू-डेट रहने का आसान तरीका

स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्ट करने के बाद आपको घंटों फोन की स्क्रीन देखते रहने की जरूरत नहीं है। WearOS आधारित स्मार्टवॉच में तो फोन में मौजूद कई लोकप्रिय ऐप्स भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आपको घंटों फोन की स्क्रीन से चिपके रहने की आदत है तो स्मार्टवॉच ना सिर्फ इससे छुटकारा दिला सकती है बल्कि आपको अप-टू-डेट रखने में भी मददगार साबित होती है।

स्मार्ट नोटिफिकेशंस के साथ फोन पर आने वाले मेसेजेस से लेकर कॉल्स तक आसानी से स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर दिख जाते हैं। इसके अलावा जिन वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, आप उनके जरिए कॉल रिसीव कर सकते हैं और डायल भी कर सकते हैं। यही नहीं, आसानी से फोन और स्मार्ट होम डिवाइसेज वॉच से कंट्रोल किए जा सकते हैं।

 

 

Garmin Smartwatch
ये भी पढ़ें:boAt स्मार्टवॉच से हो जाएगा वॉलेट का काम, बिना पिन या पासवर्ड खटाखट होगा पेमेंट

आपात स्थिति में बचाव के आएगी काम

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब आपात स्थिति में या एक्सीडेंट जैसे हालात में स्मार्टवॉच के SOS फीचर के चलते लोगों की जान बचाई गई है। अगर किसी वजह से आप स्मार्टफोन ऐक्सेस नहीं कर सकते और कहीं फंस गए तो स्मार्टवॉच से ना सिर्फ आपात स्थिति में मदद मंगवाई जा सकती है, बल्कि GPS वाले वियरेबल्स की मदद से आसानी से आपकी लोकेशन भी ट्रैक की जा सकती है।

हेल्थ मॉनीटरिंग करना इसलिए जरूरी

स्मार्ट वियरेबल्स में हार्ट रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन लेवल तक मापने के लिए खास सेंसर्स दिए जाते हैं। इनकी मदद से वॉच आपके शरीर की गतिविधि या दिल की धड़कन पर नजर रखती है। दिल धड़कने के पैटर्न में कोई बदलाव का गड़बड़ी होने पर आपको फौरन पता चल जाता है। ऐपल वॉच जैसे प्रीमियम वियरबेल्स की मदद से ढेरों यूजर्स की गंभीर बीमारियों तक का पता चला है।

आइए समझते हैं कि आपको स्मार्टवॉच क्यों पहननी चाहिए।

ऐसे में बेशक वॉच के हेल्थ मॉनीटरिंग फीचर्स किसी हेल्थ डाइग्नोसिस टूल्स का विकल्प ना बन पाएं और डॉक्टर की जगह ना ले सकें लेकिन इनके जरिए खुद को फिट और स्वस्थ रखने में मदद जरूर मिल जाती है।

 

ये भी पढ़ें:899 रुपये में Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट स्मार्टवॉच

इस मुद्दे पर क्या है एक्सपर्ट की राय?

लोकप्रिय स्मार्टवॉच मेकर Garmin India में हेड ऑफ B2B एंड पार्टनरशिप्स जूहा विलानेन ने इस मुद्दे पर लाइव हिन्दुस्तान से बात की। उन्होंने कहा कि स्मार्टवॉचेज रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गई हैं और पर्सनल टेक्नोलॉजी के अलावा स्टाइलिश एक्सेसरीज के तौर पर भी उभरी हैं। उन्होंने बताया कि ग्लोबल स्मार्टवॉच मार्केट साल 2024 में 33.58 अरब डॉलर से बढ़कर साल 2032 तक 103.61 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है और ऐसा वियरेबल्स से मिलने वाली वैल्यू के चलते हो रहा है।

जूहा ने इस बार पर जोर दिया कि यूजर्स स्मार्टवॉच के जरिए बेहतर स्वास्थ्य की ओर तो कदम बढ़ा ही रहे हैं, बल्कि उनकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ी है। उदाहरण के लिए उन्हें कैलेंडर इवेंट्स से लेकर मौसम के रियल टाइम अपडेट्स और कस्टम रिमाइंडर्स कलाई पर मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थ मॉनीटरिंग फीचर्स आज हर किसी की जरूरत बन चुके हैं और धीरे-धीरे ज्यादा यूजर्स इस बारे में जागरूक हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें