नप सुरसंड के सफाईकर्मी हड़ताल पर गए
सुरसंड नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने वेतन बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर मुख्य चौक पर प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उनका आरोप है कि आवश्यक सामानों की कमी और कम वेतन के कारण काम...

सुरसंड। नगर पंचायत सुरसंड के सभी सफाईकर्मियों ने वेतन बढ़ाने सहित विभन्नि मांगों को लेकर सोमवार को मुख्य चौक पर प्रदर्शन करते हुये अनश्चितिकालीन हड़ताल पर चले गए। नपं सुरसंड के सभी सफाईकर्मियों का आरोप है कि सफाई कार्य में लगभग 100 सफाई कर्मी व चार टिपर व जेसीबी चालक लगे हुये हैं। संबंधित एजेंसी के द्वारा उनके साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। सफाई के दौरान उपयोग में आने वाले आवश्यक सामान जैसे ड्रेस, जुता, मास्क, पंजा (ग्लब्स), बरसाती, झाड़ू, कुदाल, बेलचा आदि एनजीओ द्वारा समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इससे काम के दौरान सभी सफाईकर्मियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है। साथ ही उनके उपर एनजीओ द्वारा कार्य को लेकर अत्याधिक दवाब बनाया जाता है। आपातकालिन स्थिति में अथवा कार्यस्थल पर दस मीनट के देरी होने पर भी हाजिरी काट दी जाती है। सफाईकर्मियों का कहना था कि कहने को तो वेतन के नाम पर उन्हें छह हजार मिलने की बात होती है। लेकिन अंततः छुट्टी काटकर और विभन्नि कारण बताकर महीने में उन्हें महज पांच हजार रुपये ही मिल पाता है। सफाईकर्मियों का कहना था कि जब तक सफाई कार्य से संबंधित एजेंसी द्वारा उनके वेतन को छह हजार से बढ़ाकर 12 हजार नहीं किया जायेगा और कार्य के दौरान उपयोग में आने वाले सामानों को उपलब्ध नहीं कराया जायेगा। तब तक वे नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई कार्य नहीं करेंगे। सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने से सुरसंड में सफाई कार्य बाधित हो चुका है। ईओ देवानंद ने बताया कि सफाईकर्मियों द्वारा उन्हें इस संबंध में कोई आवेदन या ज्ञापन नहीं सौंपा गया है। सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी के माध्यम से उन्हें सफाई कार्य बंद होने की सूचना मिली है। सूचना मिलने पर जब संबंधित एजेंसी एनजीओ से उनकी बात हुयी तो उसका कहना है कि सफाईकर्मियों ने इसकी लिखित सूचना एनजीओ को भी नहीं दिया है। ईओ ने बताया कि सफाईकर्मियों द्वारा आवेदन मिलने पर संबंधित एनजीओ के साथ बैठकर उनके समस्याओं के निराकरण की दिशा में बात की जायेगी। इधर सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर पंचायत क्षेत्र के लोग यत्र-तत्र फैलने वाले गंदगी को लेकर परेशान हो गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।