Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi 14C 5G launch date confirmed will offer long battery life in budget price

कन्फर्म! इस दिन आ रहा है Redmi 14C 5G, लंबी बैटरी लाइफ देगा बजट स्मार्टफोन

शाओमी भारतीय मार्केट में जल्द अपना नया स्मार्टफोन Redmi 14C 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस डिवाइस में दमदार बैटरी बैकअप मिलेगा और यह 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने भारतीय मार्केट में अपने नए बजट डिवाइस Redmi 14C 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इस डिवाइस को Redmi 13C 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जहां इसके की-फीचर्स भी सामने आए हैं। इस स्मार्टफोन को 6 जनवरी को भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा।

कयास लगाए जा रहे हैं कि नया Redmi 14C 5G चाइनीज मार्केट में लॉन्च Redmi 14R 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इस डिवाइस को चीन में सितंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस फोन को पिछले कुछ दिनों से टीज कर रही थी और इसका डिजाइन भी टीजर वीडियो में दिखा है। इस फोन को बजट प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा और डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में यह फोन दमदार साबित होने वाला है।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स वाले फोन पर ₹16 हजार की छूट, गजब ऑफर

Redmi 14C 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

शाओमी के नए स्मार्टफोन में 6.88 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले मिल सकता है और इसके साथ बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ऑफर करेगा। इसके अलावा डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा 2MP डेप्थ सेंसर के साथ दिया जा सकता है। साथ ही इसमें शाओमी के एडवांस इमेजिंग इंजन के साथ ढेरों कैमरा मोड्स और फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

नए डिवाइस में कंपनी MediaTek Helio G81 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। साथ ही मेमोरी एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी के साथ इसमें 16GB तक रैम क्षमता का फायदा दिया जा सकता है और लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। इस डिवाइस में कंपनी 5160mAh क्षमता वाली बैटरी दे सकती है, जिसके साथ 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, Motorola से Samsung तक लिस्ट में

कीमत की बात करें तो Redmi 14C 5G को भारतीय मार्केट में 15 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इसे भी उसी सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा, जिसमें अभी Redmi 13C 5G खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें