₹30 हजार से कम में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, Motorola से Samsung तक लिस्ट में शामिल
अगर आपका बजट 30 हजार रुपये तक का है और पावरफुल परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ढेरों विकल्प मार्केट में मौजूद हैं। हम Samsung से लेकर Motorola तक, टॉप-5 मिडरेंज फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट 30,000 रुपये तक का ही है, तो कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जिनके साथ मिडरेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस मिलती है। साल 2024 में इस सेगमेंट में ढेर सारे नए फोन प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए हैं। अगर आप उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें मोबाइल गेमिंग करना पसंद है तो हम इस सेगमेंट के बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। आप इनमें से अपने लिए सही का चुनाव कर सकते हैं।
Motorola Edge 50
कर्व्ड डिस्प्ले वाले मोटोरोला फोन में Snapdragon 7 Gen 1 AE प्रोसेसर मिलता है और 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। कंपनी इसे पांच साल तक OS अपडेट्स देने वाली है और इसके बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसकी 5000mAh बैटरी को 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और Flipkart पर इसकी कीमत 27,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S23 FE
साउथ कोरियन ब्रैंड का यह फैन एडिशन स्मार्टफोन बेहद पावरफुल है और मिडरेंज सेगमेंट में प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है। इसमें 6.4 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और Galaxy AI फीचर्स भी मिलते हैं। Exynos 2200 चिपसेट वाले डिवाइस में 50MP ट्रिपल कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है और आप इसे बैंक ऑफर्स के बाद Flipkart से 30,000 रुपये से कम में ऑर्डर कर सकते हैं।
Realme GT 6T
पावरफुल Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर वाले इस फोन में 6.78 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और Android 14 पर बेस्ड RealmeUI 5.0 मिलता है। इस फोन में 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला कैमरा सेटअप शामिल है। इसमें अच्छे ग्राफिक्स वाले गेम्स बेस्ट सेटिंग्स पर खेले जा सकते हैं और Amazon पर यह 30 हजार रुपये से कम के इफेक्टिव प्राइस पर ऑर्डर किया जा सकता है।
Vivo T3 Ultra
वीवो स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर मिलता है और इसमें 12GB रैम के अलावा 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है, जो लो-लाइट में भी अच्छा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसे Flipkart से बैंक ऑफर्स के बाद 30 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Poco F6
पोको की F-सीरीज के पावरफुल फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और 6.67 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है। इस फोन में Android 14 पर बेस्ड HyperOS मिलता है और 12GB तक रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। 50MP कैमरा वाला Poco फोन Flipkart पर 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।