50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स वाले फोन पर ₹16 हजार की छूट, गजब ऑफर
टेक ब्रैंड ऑनर के पावरफुल स्मार्टफोन Honor 200 Pro 5G को ग्राहक बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और अमेजन से इसे 16 हजार रुपये की बड़ी छूट पर ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
दमदार कैमरा वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से Honor 200 Pro 5G पर खास छूट मिल रही है। इस डिवाइस के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट पर पूरे 16 हजार रुपये के डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है। ऑफर्स के चलते यह डिवाइस बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है और हाई-एंड परफॉर्मेंस का मजा लॉन्च प्राइस के मुकाबले सस्ते में दे रहा है।
Honor 200 Pro 5G के साथ चाइनीज टेक ब्रैंड ने बिल्ड-क्वॉलिटी, कैमरा और डिस्प्ले तीनों पर फोकस किया है। इस डिवाइस में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के अलावा 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ यूजर्स को परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं करना होगा। इसमें AI पावर्ड MagicOS सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है और कंपनी खास आई-कंफर्ट डिस्प्ले ऑफर कर रही है।
इन ऑफर्स के साथ खरीदें Honor 5G फोन
Honor 200 Pro 5G को भारतीय मार्केट में 59,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था और यह डिवाइस के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। यह डिवाइस Amazon पर खास डिस्काउंट के चलते 44,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और फोन 43,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर आपका हो सकता है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 27,350 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और ओसन स्यान में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Honor 200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिवाइस में में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें पावरफुल Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिससे मल्टी टास्किंग और स्मूद परफॉर्मेंस का मजा मिलता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन, 50MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 3D डेप्थ कैमरा सपोर्ट के साथ 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।