7000mAh बैटरी वाले Realme फोन की रिकॉर्डतोड़ सेल, 5 मिनट में हुआ Sold Out
Realme Neo 7 Makes Record Breaking Sale: रियलमी ने अपने सबसे बड़ी 7000mAh बैटरी वाले Realme Neo 7 को लॉन्च किया है। इस फोन को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। पहली सेल में केवल पांच मिनट में ही सोल्ड आउट हो गया।
Realme Neo 7 Makes Record Breaking Sale: रियलमी ने पिछले हफ्ते चीन में अपने सबसे बड़ी 7000mAh बैटरी वाले Realme Neo 7 को लॉन्च किया है। यह फोन डाइमेंशन 9300+ चिप और 7000mAh बैटरी वाला एक सब-फ्लैगशिप फोन है। आज कंपनी ने इसे चीन में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया और पहली सेल में फोन को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। अब रियलमी ने कन्फर्म किया है कि Realme Neo 7 की पहली सेल में केवल पांच मिनट में ही सोल्ड आउट हो गया।
Realme Neo 7 ने Neo 6 सीरीज का सेल रिकॉर्ड भी थोड़ा
Realme के अनुसार, Realme Neo 7 ने अपने लॉन्च के केवल पांच मिनट के अंदर ही Neo 6 सीरीज की पहले दिन की सेल को पार करके एक शानदार शुरुआत की है।
Realme Neo 7 की कीमत
Realme Neo 7 के बेस वैरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2199 युआन (USD 302 / लगभग 25,665 रुपये) है। पहली सेल में 12GB + 256GB मॉडल पर 100 युआन (1,167 रुपये) की छूट मिलेगी।
Realme Neo 7 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
यह IP69 और IP68 धूल और पानी प्रतिरोध रेटिंग के साथ आता है। फोन में 6.78-इंच स्क्रीन, 120Hz कस्टम BOE स्क्रीन है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ एसओसी है। Realme Neo 7 फोन में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है।
इसमें 800Wh/L हाई कैपेसिटी 80W स्मार्ट फ्लैश चार्जिंग के साथ CATL की 7000mAh की विशाल टाइटन बैटरी है। डिवाइस में Realme UI 6-आधारित एंड्रॉइड 15, एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, स्टीरियो डुअल स्पीकर, डुअल-फ़्रीक्वेंसी जीपीएस, ट्राई-बैंड Beidou, वेट हैंड टच सपोर्ट, वाई-फाई 7, 5.5G नेटवर्क कम्पैटिबिलिटी, यूनिवर्सल इंफ्रारेड भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।