पूरे 7534 रुपये सस्ता हुआ Samsung का ये 5G फोन; लेदर बैक, 12GB रैम, 50MP सेल्फी कैमरा से लैस
Samsung Galaxy F55 5G at Massive Discount: ई-कॉमर्स साइट अमेजन सैमसंग के लेटेस्ट 5G फोन पर पूरे 7,534 रुपये का डिस्काउंट का दे रही है, वो भी बिना किसी शर्त के। फोन की खासियत फोन में मिलने वाला खूबसूरत लेदर बैक, 12GB तक की रैम, 50MP का सेल्फी कैमरा है।
Samsung Latest 5G Smartphone at Huge Discount: अगर आप अपने लिए या अपनी फैमिली में किसी के लिए एक अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो अमेजन की ये डील आपका दिन बना देगी। क्योंकि ई-कॉमर्स साइट अमेजन सैमसंग के लेटेस्ट 5G फोन पर पूरे 7,534 रुपये का डिस्काउंट का दे रही है, वो भी बिना किसी शर्त के। अमेजन Samsung Galaxy F55 5G को इतनी छूट के साथ बेच रहा है। इसके साथ ही और ज्यादा डिस्काउंट पाने के लिए आप अपना बैंक कार्ड या एक्सचेंज छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस फोन की खासियत फोन में मिलने वाला खूबसूरत लेदर बैक, 12GB तक की रैम, 50MP का सेल्फी कैमरा है।
Samsung Galaxy F55 5G पर जबरदस्त छूट
सैमसंग गैलेक्सी F55 इस सेगमेंट का सबसे हल्का फोन है जो इस समय अमेजन पर सीधे 7,534 रुपये की सीधी छूट पर बेचा जा रहा है। हम यहां फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की बात कर रहे हैं जिसे 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी यह अमेजन पर 19,054 रुपये में बेचा जा रहा है।
हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन - एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक में ख़रीदा जा सकता है। फोन को बैंक कार्ड से खरीदने पर आपको 2000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिल जाएगी। इसके साथ ही सैमसंग के इस 5G फोन पर 17,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी दी जा रही है जिसका फायदा ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर उठा सकते हैं।
Samsung Galaxy F55 5G में मिलेंगे ये ढ़ेरों शानदार फीचर्स
सैमसंग का यह फोन 6.55-इंच की फुल-HD+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड यूनिट और 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।