Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 14 pro lite 5g unboxing video leaked ahead of launch know details

लॉन्च से पहले सामने आया नए Realme फोन का अनबॉक्सिंग वीडियो, फीचर्स भी लीक, धांसू है डिजाइन

Realme 14 Pro Lite 5G जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन का एक अनबॉक्सिंग वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो में फोन के रिटेल बॉक्स के साथ फोन को भी देखा जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले सामने आया नए Realme फोन का अनबॉक्सिंग वीडियो, फीचर्स भी लीक, धांसू है डिजाइन

रियलमी MWC 2025 में अपनी 14 प्रो सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी अपने एक Ultra फोन भी इंट्रोड्यूस कर सकती है। इसी बीच रियलमी के एक और नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है। इस फोन का नाम Realme 14 Pro Lite 5G है। फोन के लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर Sudhanshu Ambhore ने इस फोन के अनबॉक्सिंग वीडियो के साथ दूसरी डीटेल्स को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर शेयर कर दिया है।

91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार यह अनबॉक्सिंग वीडियो किसी रिटेल स्टोर का लग रहा है। 30 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में आप रियलमी के सिग्नेचर येलो बॉक्स और इसके अंदर की चीजों को देख सकते हैं।

वीडियो के अनुसार फोन के रिटेल बॉक्स में कंपनी बैक कवर, एक चार्जिंग अडैप्टर, एक यूएसबी-C केबल और एक सिम इजेक्टर पिन देने वाली है। वीडियो में दिख रहा फोन क्रीम कलर जैसा लग रहा है। डिवाइस के बैक पैनल पर बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें आप तीन लेंस और एक फ्लैशलाइट को देख सकते हैं। फोन के फ्रंट और बैक पर आपको हल्का कर्व भी नजर आएगा। साथ ही फ्रंट में कंपनी पंच होल कटआउट भी देने वाली है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED पैनल ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट औक गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। इसमें आपको अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सैमसंग का गजब ऑफर, ₹10 हजार सस्ते में खरीदें 8GB रैम वाला फोन, कैशबैक भी

इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-600 मेन OIS सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 5200mAh की हो सकती है। इसमें 45 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आ सकता है। फोन की कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें