अधौरा के चैनपुरा की महिला की पत्थर से कुचकर हत्या
चैनपुरा गांव की 50 वर्षीय विधवा महिला बंधिया कुंवर की निर्मम हत्या कर दी गई। उसकी लाश कर्मनाशा नदी में पाई गई। ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि यह हत्या संपत्ति हड़पने की...

पुलिस ने चैनपुरा गांव से पूरब कर्मनाशा नदी में नेबुअवा घाट के पास किया शव बरामद, ग्रामीण कुछ भी बताने से कर रहे परहेज नि:संतान इस महिला की हत्या संपत्ति हड़पने की नीयत से तो नहीं की गई बोले एसपी, अभी किसी की संलिप्तता नहीं आई है सामने, चल रही जांच (पेज तीन की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव की एक महिला की बदमाशों ने पत्थर से कुचकर सोमवार को निर्मम हत्या कर दी। मृतका 50 वर्षीया विधवा बंधिया कुंवर चैनपुरा निवासी शूरभुर खरवार की पत्नी थी। उसकी लाश काफी देर तक चैनपुरा गांव से पूरब कर्मनाशा नदी के नेबुअवा घाट में पड़ी रही। जब ग्रामीण उसे रास्ते से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर नदी में पड़ी लाश पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। वहां काफी लोग पहुंचे। लेकिन, थोड़ी देर बाद वह वहां से अपने गांव लौट आए। किसी ने अधौरा थाने की पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। अधौरा पुलिस ने एसपी हरिमोहन शुक्ला को इसकी सूचना दी। एसपी व एसडीपीओ अधौरा थाना पहुंचे। वहां से पुलिस टीम के साथ चैनपुरा स्थित घटना स्थल के पास गए। वहां कोई ग्रामीण नहीं आए। पुलिस द्वारा शव को नदी से बाहर निकालकर उसकी पहचान चौकीदार से कराई। फिर उसके मायके वालों को सूचना दी। हालांकि पुलिस के बुलाने पर गांव की महिलाएं घटना स्थल पर गई थीं। लेकिन, उन्होंने इस घटना पर कुछ भी बोलने से परहेज किया। हालांकि चर्चा यह है कि बंधिया को पकड़कर कुछ लोगों को ले जाते ग्रामीणों ने देखा था। पुलिस की सूचना पर बंधा गांव निवासी मृतका का बड़ा भाई रामचंद्र खरवार अधौरा पहुंचा और पुलिस के साथ शव को लेकर सदर अस्पताल चला गया, जहां लाश का पोस्टमार्टम कराया जाना है। मृतका का एक और छोटा भाई रामबिलास खरवार भी है। पुलिस ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद मृतका के भाई द्वारा आवेदन दिया जा सकता है। आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। महिला की नहीं थी औलाद यहां यह चर्चा है कि नि:संतान इस महिला की हत्या संपत्ति हड़पने की नीयत से की गई होगी। ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि उसकी औलाद नहीं रहने के कारण वह अपनी जमीन धीरे-धीरे बेच रही थी। कुछ जमीन व मकान रह गया था। ऐसे में किसी ने उसकी संपत्ति हड़पने की लालच में उसकी हत्या कर दी होगी। अब हत्या किसने और क्यों की यह तो पुलिस तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा। लेकिन, लोगों की नजर दर्ज कराई जानेवाली एफआईआर पर भी है। पत्थर से दबा दिया था शव बदमाशों ने बंधिया की हत्या कर उसके शव को कर्मनाशा नदी के छिछले पानी में पत्थर से दबा दिया था। लेकिन, उसके शरीर का कुछ हिस्सा बाहर में दिख रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अंत्यपरीक्षण कराने के लिए भभुआ भिजवाया। घटना स्थल से लौटने के बाद इस ब्लाइंड केस की अच्छे से जांच करने का निर्देश अधौरा थानाध्यक्ष को दिया गया। कोट चैनपुरा की महिला की हत्या मामले में अभी तक किसी की संलिप्तता सामने नहीं आई है। जांच की जा रही है। परिजनों से अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। फोटो-28 अप्रैल भभुआ- 14 कैप्शन- अधौरा के चैनपुरा की महिला की हत्या के बाद सोमवार को घटना स्थल के लिए रवाना होते पुलिसकर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।