Celebrating Dr B R Ambedkar 15-Day Program on Constitution Concludes बाबा साहब ने आजीवन मानव उत्थान के लिए किया कार्य, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCelebrating Dr B R Ambedkar 15-Day Program on Constitution Concludes

बाबा साहब ने आजीवन मानव उत्थान के लिए किया कार्य

Prayagraj News - भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य अतिथि अश्विनी सिंह पटेल ने बाबा साहब के मानव उत्थान के कार्यों की सराहना की। अंतिम दिन स्काउट एवं गाइड्स ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब ने आजीवन मानव उत्थान के लिए किया कार्य

भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषयक 15 दिवसीय कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। जिला पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा काशी पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष अश्विनी सिंह पटेल ने कहा कि बाबा साहब ने आजीवन मानव उत्थान के लिए कार्य किया था। उन्होंने सर्वहित में समतामूलक समाज की स्थापना की थी। कार्यक्रम के अंतिम दिन रिजर्व पुलिस लाइन से पंचायत सभागार तक बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट एवं गाइड्स ने संविधान पर आधारित स्लोगन के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। सीडीपीओ रमेश कुमार, डॉ. नीलिमा मिश्रा, अधिवक्ता चंद्रबली सिंह पटेल व सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक नीरज मिश्र ने संविधान पर अपनी बातें रखीं। पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन हरिशचंद्र दुबे व जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राकेश कुमार वर्मा, शशिकांत मिश्र, बृजमोहन सिंह, संतोष सिंह, रंगबली पटेल, यज्ञ नारायण सिंह, विकास यादव, अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।