अधिवक्ता संघ की बैठक में आय-व्यय पर चर्चा
(सिंगल) अकोढ़ी में 24 घंटा से बिजली आपूर्ति ठपअकोढ़ी में 24 घंटा से बिजली आपूर्ति ठपअकोढ़ी में 24 घंटा से बिजली आपूर्ति ठप

(सिंगल) भभुआ। जिला अधिवक्ता संघ की बैठक सोमवार को पुस्तकालय कक्ष में हुई, जिसमें आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ चौबे व संचालन महासचिव मंटू पांडेय ने किया। मार्च 2025 के आय-व्यय पर विचार-विमर्श करते हुए वकील को मेडिकल लाभ, मोहनियां अनुमंडल न्यायालय परिसर में भभुआ के अधिवक्ताओं के लिए शेड के पास शौचालय एवं समरसेबल बोरिंग कराकर पेयजल की व्यवस्था करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अनिल कुमार, अजीत कुमार, आदित्य प्रसाद, आदित्य सिंह, छठु राम, सीताराम यादव, शम्भु कुमार, वैभव सिंह, प्रेम नाथ, अभिषेक कुमार, मुन्नन तिवारी, विद्या पाण्डेय सहित कई उपस्थित थे। हि.प्र. अकोढ़ी में 24 घंटा से बिजली आपूर्ति ठप रामपुर। प्रखंड के अकोढ़ी गांव में 24 घंटा से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे करीब 400 उपभोक्ताओं ने रविवार की रात अंधेरे में काटी। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को भी बिजली आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। बताया गया है कि रविवार को तेज आंधी-पानी के कारण दो विद्युत पोल टूटकर अकोढ़ी बधार में गिर गए। इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता परमेश्वर कुमार ने बताया कि अकोढ़ी में बिजली आपूर्ति शुरू कराने का काम किया जा रहा है। एक ट्रांसफार्मर से बिजली देने का कार्य शुरू हो जाएगा। शेष दो ट्रांसफार्मर से मंगलवार से बिजली उपभोक्ताओं को मिलने लगेगी। भूमि अधिग्रहण के लिए गाड़े जा रहे बांस रामपुर। भारत माला परियोजना से एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की पहल शुरू कर दी गई है। विभागीय कर्मियों द्वारा स्थल की मापी कर जमीन चिन्हित करने के लिए जगह-जगह बांस गाड़ा जा रहा है। इसको लेकर किसानों में विभागीय कर्मियों के प्रति नाराजगी दिखी। किसानों का कहना है कि जबतक हमलोगों को उचित मुआवजा मिल नहीं जाता है, तब तक अपनी भूमि पर निर्माण शुरू नहीं करने देंगे। फोटो- 28 अप्रैल भभुआ- 00 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के करिगाईं मौजा में एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने को ले सोमवार को गाड़ा गया बांस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।