झटका! महंगे हो गए सारे पोस्टपेड प्लान्स, अब करना होगा पहले से ज्यादा भुगतान
भारतीय टेलिकॉम मार्केट के पोस्टपेड सेगमेंट में हलचल देखने को मिल सकती है क्योंकि जियो, एयरटेल और Vi सभी ने अपने पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। अब सब्सक्राइबर्स को उनके लिए 25 प्रतिशत तक ज्यादा खर्च करने होंगे।
अगर आप पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) सभी कंपनियों ने अपने पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 12 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं और सब्सक्राइबर्स को ज्यादा भुगतान करना होगा। कंपनियों ने पैकेज के हिसाब से प्लान्स महंगे किए हैं। उदाहरण के लिए, 399 रुपये वाला मंथली प्लान अब 449 रुपये का हो गया है और इसमें 50 रुपये का इजाफा किया गया है।
टेलिकॉम कंपनियों ने एकसाथ कीमत ना बढ़ाकर अलग-अलग वक्त पर अपने प्लान्स महंगे किए हैं, जिससे ज्यादातर सब्सक्राइबर्स ने तो बिल में हुए बदलाव को नोटिस भी नहीं किया। अब अक्टूबर और नवंबर महीने का बिल नई कीमत के हिसाब से भेजा जा रहा है। इसके अलावा पोस्टपेड प्लान्स पर 18 प्रतिशत GST का भुगतान अलग से करना होता है। यही वजह है कि कीमत में हुए बदलाव के बाद पोस्टपेड सिम का खर्च बढ़ गया है।
इन सब्सक्राइबर्स पर पड़ेगा सीधा असर
भारत में 120 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स हैं और इनमें से 12 प्रतिशत पोस्टपेड सेवाएं इस्तेमाल करते हैं। यानी 13 से 14 करोड़ जो यूजर्स पोस्टपेड कनेक्शन यूज कर रहे हैं, उन्हें जेब ढीली करनी होगी। टेलिकॉम कंपनियां पोस्टपेड प्लान्स के साथ अडिशनल बेनिफिट्स और डाटा रोलओवर जैसी सुविधाएं ऑफर करती हैं, जिससे शहरी क्षेत्रों में ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए पोस्टपेड प्लान्स बेहतर होते हैं।
बेशक सबसे सस्ते प्लान की कीमत 50 रुपये बढ़ी हो लेकिन GST के साथ देखें तो यह खर्च ज्यादा बैठता है। उदाहरण से समझें तो अगर किसी ने 399 रुपये वाले प्लान का चुनाव कर रखा था तो GST के बाद अब उसे करीब 530 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी तरह अगर किसी प्रीमियम प्लान का खर्च पहले 1,059 रुपये के करीब था तो अब सब्सक्राइबर को 1,129 रुपये के लगभग रकम हर महीने खर्च करनी पड़ेगी।
जुलाई में महंगे किए गए थे टैरिफ प्लान
याद होगा कि इस साल जुलाई महीने में Jio, Airtel और Vi सभी ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में 25 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनियों ने 5G रोलआउट से जुड़ी टेक्नोलॉजी और उसपर आने वाले खर्च का हवाला देते हुए प्लान्स महंगे किए थे। इसके बाद से एक नया ट्रेंड देखने को मिला कि यूजर्स BSNL का चुनाव कर रहे हैं और बाकी कंपनियों के यूजरबेस में गिरावट देखने को मिली है।
यही वजह है कि कंपनियों चुनिंदा पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए स्पेशल प्लान ऑफर कर रही हैं, जिससे उनका पोस्टपेड सब्सक्राइबर बेस प्रभावित ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।