Former MLA Kocha Munda Inspects Modern Govindpur Road Railway Station Under Amrit Bharat Scheme राउरकेला मार्ग पर नया पैसेंजर ट्रेन शुरू कराने की मांग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFormer MLA Kocha Munda Inspects Modern Govindpur Road Railway Station Under Amrit Bharat Scheme

राउरकेला मार्ग पर नया पैसेंजर ट्रेन शुरू कराने की मांग

तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने अमृत भारत योजना के तहत गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। मुंडा ने कहा कि यह स्टेशन क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
राउरकेला मार्ग पर नया पैसेंजर ट्रेन शुरू कराने की मांग

कर्रा, प्रतिनिधि। तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने अमृत भारत योजना के तहत नवनिर्मित आधुनिक गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा रेलवे अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के पश्चात कोचे मुंडा ने कहा कि यह रेलवे स्टेशन क्षेत्र के विकास को नई गति देगा। गोविंदपुर स्टेशन का आधुनिकीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की प्राथमिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन युवाओं, किसानों, व्यापारियों और दैनिक यात्रियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है और इससे परिवहन एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे हजारों लोग लाभान्वित होंगे।

पूर्व विधायक ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जरियागढ़ रेलवे स्टेशन को पुनः चालू करने की पुरजोर मांग की, जिसे उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन रेखा बताया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने रांची से राउरकेला मार्ग पर सुबह के समय एक पैसेंजर ट्रेन शुरू करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा देवी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय गुप्ता, शिवकुमार केशरी, सुधीर सिंह सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।