सोशल मीडिया का दौर है चुनौतीपूर्ण: नरेंद्र ठाकुर
Meerut News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर समाचारों की विश्वसनीयता बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने पत्रकारिता में देवर्षि नारद के आदर्शों को अपनाने की बात की।...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया का दौर बहुत चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समाचारों की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए तथ्यों को न केवल जांच लेना आवश्यक है बल्कि उनकी पुष्टि करना बहुत जरूरी है। रविवार को विश्व संवाद केंद्र की ओर से अटल सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नारद सम्मान समारोह हुआ। मुख्य वक्ता नरेंद्र ठाकुर ने देवर्षि नारद का उदाहरण देते हुए कहा जिस प्रकार वह हर वर्ग की बात सुनते हुए और लोकहित सर्वोपरि मानते हुए समाचारों का सम्प्रेषण करते थे आज की पत्रकारिता को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
कहा समाज के प्रति जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रबोध का भी भान होना चाहिए। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय में कला संकाय अध्यक्ष एवं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा ने कहा नारद के संचार का मूल सूत्र गति, सटीकता और निष्पक्षता थी। महर्षि वाल्मिीकी को रामायण जैसे महाकाव्य को लिखने की प्रेरणा देवर्षि नारद से ही मिली। उन्होंने कहा पत्रकारिता के शिक्षण संस्थानों को भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित अपने विषय के अनुसार बिन्दुओं को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि देवर्षि नारद की संवाद की शैली, लोकजागरण का कार्य एवं सूचनाओं का निष्पक्ष आदान-प्रदान यह दर्शाता है कि वह वर्तमान सन्दर्भ में भी हमारे आदर्श हैं। इस अवसर पर पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं की अलग-अलग श्रेणियों में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दीक्षित, सोशल मीडिया के क्षेत्र में गाजियाबाद की अनीता चौधरी, मुरादाबाद के फोटो जर्नलिस्ट सुनील यादव लवलीन, पत्रकारिता शिक्षक मुजफ्फरनगर के रवि भूषण गौतम एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेश जैन को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडली में तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के एसोसिएट प्रो डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार शरद व्यास व सोशल मीडिया के विशेषज्ञ पंकज राज शर्मा रहे। विश्व संवाद केंद्र न्यास के मंत्री प्रो. प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। संचालन सुनील कुमार ने किया। न्यास संरक्षक श्याम बिहारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सुरेन्द्र कुमार, संजीव गर्ग, अजय कुमार, तपन कुमार, अमित मूर्ति, आलोक सिसौदिया आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।