Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea changes the data benefits of 23 rupees plan here are the details

अरे नहीं! सस्ते रीचार्ज प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगा पहले के मुकाबले कम डाटा

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 23 रुपये कीमत वाले अपने मौजूदा प्लान में बदलाव किया है। यह प्लान अब पहले के मुकाबले कम डाटा ऑफर कर रहा है। आइए इस बदलाव के बारे में बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 08:11 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया टॉप प्लेयर्स हैं और इनकी ओर से ढेर सारे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों या फिर इनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव करती रहती हैं और अब वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी ऐसा ही किया है। Telecomtalk ने रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने अपने सस्ते 23 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किए हैं।

कंपनी का 23 रुपये वाला प्लान एक डाटा वाउचर है और इसका फायदा उन यूजर्स को लेना चाहिए, जिन्हें सस्ते में एक्सट्रा डाटा की जरूरत पड़ रही है। इस प्लान को कंपनी ने पिछले साल अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाया था लेकिन अब इससे मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव किए गए हैं। पहले के मुकाबले अब इसमें कम डाटा दिया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें:अब Netflix सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं, फ्री में ऐसे मिलेगा OTT का मजा

वोडाफोन-आइडिया (Vi) का 23 रुपये वाला प्लान

Vi यूजर्स को 23 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे एक दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ पहले 1.2GB डाटा मिलता था लेकिन अब इसे घटाकर 1GB कर दिया गया है। इस तरह प्लान पहले के मुकाबले 200MB डाटा कम दे रहा है। साफ है कि यह पहले से महंगा हो गया है।

हालांकि, सभी सब्सक्राइबर्स के लिए 200MB डाटा कुछ खास मायने नहीं रखता और वे अतिरिक्त डाटा के लिए पहले की तरह अब भी इससे रीचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा अगर वे 3 रुपये और खर्च करते हुए 26 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करें तो उन्हें 1.5GB डाटा एक दिन की वैलिडिटी के लिए दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel और Vi के वैल्यू रीचार्ज प्लान, सबसे सस्ते में सबसे लंबी वैलिडिटी

बता दें, इन दोनों ही वाउसर्च से रीचार्ज करने के लिए नंबर पर एक ऐक्टिव प्लान होना जरूरी है। साथ ही इनकी वैलिडिटी एक दिन होने का मतलब 24 घंटे नहीं है। आप जिस दिन रीचार्ज करते हैं, डाटा वह दिन खत्म होने तक के लिए ही मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें