Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़New ChatGPT Feature OpenAI Introduces Deep Research for Enhanced Research

मुश्किल काम भी फटाफट करेगा AI, अब ChatGPT में आया नया 'डीप रिसर्च' टूल

दुनिया की सबसे बड़ी AI कंपनियों में से एक OpenAI की ओर से ChatGPT टूल को अपग्रेड मिला है। ChatGPT में अब मुश्किल टास्क आसानी से पूरे करने के लिए नया Deep Research टूल शामिल किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
मुश्किल काम भी फटाफट करेगा AI, अब ChatGPT में आया नया 'डीप रिसर्च' टूल

चाइनीज AI फर्म Deepseek से मिल रही कड़ी टक्कर और चुनौती के बीच अमेरिकी AI कंपनी OpenAI ने अपने ChatGPT टूल को बड़ा अपग्रेड दिया है। मुश्किल वेब टास्क आसानी से परफॉर्म करने के लिए ChatGPT में नया Deep Research टूल शामिल किया गया है। दावा है कि इसकी मदद से यूजर्स मल्टी-स्टेप टास्क आसानी से चंद मिनटों में कर सकेंगे। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

क्या है डीप रिसर्च टूल?

डीप रिसर्च OpenAI का एक नया AI एजेंट है जो पिछले महीने 'Open AI for Enterprise-Related Tasks' के लॉन्च के बाद मार्केट में आया है। यह OpenAI के लेटेस्ट o3 रीजनिंग मॉडल पर काम करता है। यह वेब ब्राउजिंग और डाटा एनालिसिस के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। OpenAI का दावा है कि नया AI एजेंट एक बड़ी रिपोर्ट बनाने के लिए इंटरनेट पर टेक्स्ट, इमेज और PDF सर्च करता है और उन्हें समझा सकता है।

ये भी पढ़ें:चीन ने कॉपी करके बनाया है Deepseek AI? अमेरिकी कंपनी ने लगाए बड़े आरोप

डीप रिसर्च कैसे काम करता है?

डीप रिसर्च टूल यूजर्स को एक प्रॉम्प्ट देकर काम करता है। यह प्रॉम्प्ट एक क्वेश्चन या रिक्वेस्ट हो सकता है। इसके बाद डीप रिसर्च टूल इंटरनेट पर जानकारी खोजेगा और यूजर्स को एक डीटेल्ड फीडबैक ऑफर करेगा। इस फीडबैक में टेक्स्ट, इमेज और वीडियो सब शामिल हो सकते हैं।

डीप रिसर्च के क्या फायदे हैं?

डीप रिसर्च टूल के कई फायदे हैं। सबसे पहले, यह यूजर्स को ऑनलाइन कॉम्प्लेक्स और मल्टी-स्टेप टास्क को पूरा करने में मदद कर सकता है। दूसरा, यह यूजर्स के लिए ढेर सारी रिसर्च आधारित जानकारी को जल्दी और आसानी से खोजने में मदद कर सकता है। तीसरा, यह जानकारी को समझने और उसका एनालिसिस करने में भी मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें:ईमेल लिखने से फोटो एडिट करने तक, AI करेगा आपका काम; टॉप-10 ऐप्स

बता दें, नए डीप रिसर्च टूल का इस्तेमाल यूजर्स आसानी से कर सकते हैं। यह टूल स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है। कंपनी का मानना ​​है कि यह टूल यूजर्स के ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन के साथ इंटरैक्शन के तरीके में बदलाव ला सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें