Hindi Newsफोटोईमेल लिखने से फोटो एडिट करने तक, AI करेगा आपका काम; टॉप-10 ऐप्स

ईमेल लिखने से फोटो एडिट करने तक, AI करेगा आपका काम; टॉप-10 ऐप्स

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आम जिंदगी का हिस्सा बन रहा है और हम सबसे लोकप्रिय टॉप-10 AI ऐप्स की लिस्ट लेकर आए हैं। आपको भी ये ऐप्स जरूर आजमाने चाहिए।

Pranesh TiwariSat, 1 Feb 2025 11:52 AM
1/11

साल 2025 के टॉप-10 बेस्ट AI ऐप्स

किसी सवाल का जवाब चाहिए, कोई ईमेल या आर्टिकल लिखना है, या फिर फोटो एडिट करनी है, अब आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मदद से सारे काम फटाफट और आसानी से हो जाते हैं। हम ऐसे 10 बेस्ट AI ऐप्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए कई काम कर सकते हैं।

2/11

ChatGPT

अमेरिकी कंपनी OpenAI का ChatGPT टूल सबसे पावरफुल AI ऐप्स में शामिल है। यह फटाफट हर तरह के सवालों का जवाब दे सकता है, लेख लिख सकता है और कोडिंग तक कर सकता है। इस ऐप में वॉइस इंटरैक्शन और रियल-टाइम कन्वर्सेशंस जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

3/11

Google Gemini

गूगल का पावरफुल ऐप AI पर आधारित पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है और इसे कई फोन्स में इंटीग्रेट किया गया है। इसके जरिए जीमेल में आने वाले ईमेल समराइज करने या फिर ईमेल्स लिखने जैसे काम किए जा सकते हैं। इसका फायदा अन्य गूगल सेवाओं और ऐप्स में भी मिल रहा है।

4/11

Microsoft Copilot

माइक्रोसॉफ्ट के इस टूल में OpenAI को GPT-4o और DALL-E 3 जैसे मॉडल्स को कंबाइन किया गया है और यह कई प्रोडक्टिविटी ऑप्शंस ऑफर करता है। इसके जरिए जेनरेटिव एडिटिंग के अलावा फोटो भी जेनरेट किए जा सकते हैं।

5/11

Perplexity AI Assistant

स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल्स के लिए यह ऐप बहुत काम का है और अप-टू-डेट जानकारी के लिए इसपर भरोसा किया जा सकता है। इसमें गाइडेड AI सर्च फीचर दिया गया है और यह आम बोलचाल की भाषा समझ सकता है।

6/11

Otter.ai

मीटिंग प्रोडक्टिविटी के लिए यह AI पावर्ड टूल बहुत काम आता है। इस ऐप के जरिए अपने आप मीटिंग्स को रिकॉर्ड ट्रांस्क्राइब और समराइज किया जा सकता है और ढेरों नोट्स नहीं लेने पड़ते। इस तरह यूजर्स लंबे मीटिंग सेशंस को संक्षेप में समझ सकते हैं।

7/11

Duolingo

अगर आपको नई भाषाएं सीखना पसंद है तो यह ऐप बहुत काम आएगा। इसमें 40 से ज्यादा भाषाएं सीखने का विकल्प AI की मदद से पर्सनलाइज्ड तरीके से मिलता है और यह ऐप इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसका इंटरफेस सिंपल है और यूजर्स को ज्यादा सीखने के लिए प्रेरित करता है।

8/11

FaceApp

बेहतरीन एडिटिंग के लिए FaceApp एक लोकप्रिय ऐप है और इससे अच्छी सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इस ऐप में ढेरों फिल्टर्स और इफेक्ट्स दिए गए हैं, जिनकी लिस्ट में फेशियल फीचर्स में बदलाव, स्वैप जेंडर्स और हेयरस्टाइल प्रिव्यू वगैरह सब शामिल हैं।

9/11

Grammarly Keyboard

कीबोर्ड ऐप ग्रामर से जुड़ी गलतियों को अपने आप ठीक कर देता है। इसमें स्पेलिंग चेक, ग्रामर चेक और जेनरेटिव AI सभी को इंटीग्रेट किया गया है। इस ऐप की मदद से बेहतर वोकैब के अलावा सेंटेस रीराइट करने और टोन में बदलाव करने जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

10/11

Lensa

लेंसा AI को एक पावरफुल AI-पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल के तौर पर पेश किया गया है। इसकी मदद से फोटोज और सेल्फी की क्वॉलिटी इनहैंस की जा सकती है। यूजर्स बैकग्राउंड रिफाइन करने से लेकर स्किन स्मूद करने और आर्टिस्टिक इफेक्ट लगाने के लिए इसकी मदद ले सकते हैं।

11/11

Youper

खास AI ऐप के जरिए मेंटल हेल्थ पर फोकस किया जा सकता है। इसे इंटरैक्टिव CBT (कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी) असिस्टेंट की तरह डिजाइन किया गया है और यह अवसाद, डिप्रेशन जैसी स्थितियों में मददगार साबित हो सकता है और यह ऐप मूड अच्छा कर सकता है।