Rudreshwar Mahadev Temple Revitalization Delegation Meets CM for Grand Construction सीएम से रूद्रेश्वर महादेव मंदिर के भव्य निर्माण की मांग की, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsRudreshwar Mahadev Temple Revitalization Delegation Meets CM for Grand Construction

सीएम से रूद्रेश्वर महादेव मंदिर के भव्य निर्माण की मांग की

नौगांव, संवाददाता। शनिवार को यमुनाघाटी का एक शिष्टमंडल पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिला और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 18 May 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
सीएम से रूद्रेश्वर महादेव मंदिर के भव्य निर्माण की मांग की

रुद्रेश्वर महादेव के निर्माणाधीन मंदिर के कायाकल्प को लेकर शनिवार को यमुनाघाटी का एक शिष्टमंडल पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिला। मौके पर मुख्यमंत्री से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिल्ला में बन रहे 65 गांव के आराध्य देव रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के भव्य निर्माण करने की मांग की। इस दौरान शिष्टमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को आगामी 11 जुलाई को होने वाले राजकीय मेला डांडा देवराणा आने का न्योता दिया। देवराणा मेले को राजकीय मेला घोषित होने पर रवांई घाटी के लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया और बिल्ला में बन रहे रुद्रेश्वर महादेव के मंदिर को भव्य रूप देने के लिये मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

बताया कि पर्यटन और यात्रा की दृष्टि से यह मंदिर भव्य बनना जरूरी है क्योंकि इसमें 65 गांव से अधिक गांव की आस्था जुड़ी हुई है और देश विदेश से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिये यह एक आकर्षण का केंद्र और इस मंदिर निर्माण से यमुना घाटी के लोगों को पर्यटन के रूप में रोजगार भी मिलेगा। सीएम से मुलाकात में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, दर्जाधारी मंत्री जगत चौहान, रुद्रेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष जगमोहन परमार, जयेंद्र सिंह राणा, गुलाब सिंह राणा, श्रीचंद राणा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।