आयुष टीम ने सेनू गांव में लोगों को किया जागरूक
आयुष टीम ने सेनू गांव में लोगों को किया जागरूक आयुष टीम ने सेनू गांव में लोगों को किया जागरूक आयुष टीम ने सेनू गांव में लोगों को किया जागरूक

शनिवार को राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय चमोला की आयुष टीम ने 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के उपलक्ष्य में सेनू गांव में लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में कोली तल्ली व सेनू के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। वैद्य हिमांशु डिमरी ने वैदिक मंत्रों के स्वस्तिवाचन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। योग अनुदेशकों ने अनुलोम विलोम, भ्रामरी, भस्त्रिका, ताड़ासन, वृक्षासन का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में मातवर विश्वकर्मा, मंजू रतूड़ी, शारदा देवी, विकेश्वरी देवी व विद्यार्थियों ने सत्र में प्रतिभाग कर जीवन में प्रतिदिन योग करने का प्रण लिया। टीम में डॉ. हिमांशु डिमरी, संजोग कुमार, पवन चमोली, सतेंद्र कुमार, अमिता नेगी ने सत्र का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि विश्वकर्मा ने आयुष विभाग का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।