160 दिन चलेगा यह सस्ता रिचार्ज, सिर्फ इस कंपनी के पास है प्लान, मिलेगा 320GB डेटा bsnl launched two prepaid plans with upto 160 days validity, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl launched two prepaid plans with upto 160 days validity

160 दिन चलेगा यह सस्ता रिचार्ज, सिर्फ इस कंपनी के पास है प्लान, मिलेगा 320GB डेटा

BSNL अब लंबी वैलिडिटी वाले दो और प्लान्स लेकर आई है, जिसमें 160 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। हम बात कर रहे हैं 947 रुपये और 569 रुपये के प्लान्स के बारे में। चलिए डिटेल में जानते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
160 दिन चलेगा यह सस्ता रिचार्ज, सिर्फ इस कंपनी के पास है प्लान, मिलेगा 320GB डेटा

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi काफी पहले ही अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी है, लेकिन BSNL अभी भी पुराने और किफायती कीमतों पर अपने प्लान्स की पेशकस कर रहा है। कंपनी अब लंबी वैलिडिटी वाले दो और प्लान्स लेकर आई है, जिसमें 160 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप भी लंबी वैलिडिटी के साथ किफायती प्लान तलाश रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। हम बात कर रहे हैं 947 रुपये और 569 रुपये के प्लान्स के बारे में। चलिए डिटेल में जानते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में...

बीएसएनएल का 947 रुपये का प्लान

बीएसएनएल के 947 रुपये वाले प्लान की खास बात यह है कि, यह प्लान अब डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध है। पहले इसकी कीमत 997 रुपये थी, लेकिन बीएसएनएल ने इसकी कीमत में 50 रुपये की कटौती की है।

यह प्लान 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा मिलेगा। यानी पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान ग्राहकों को कुल 320GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में डेली 100 एसएमएस भी शामिल है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो प्लान में रोज का खर्च 5.9 रुपये के करीब आएगा। यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो किफायती कीमत पर लंबी वैलिडिटी और अच्छा खासा डेटा चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:देश का सबसे महंगा रिचार्ज, खत्म नहीं होगा डेटा, 1 साल के लिए OTT फ्री

बीएसएनएल का 569 रुपये का प्लान

कम कीमत पर ज्यादा डेला चाहिए, तो यह प्लान आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। बीएसएनएल ने 569 वाला प्लान पेश किया है। यह पहले 599 रुपये में उपलब्ध था और अब इसकी कीमत मे 30 रुपये की कटौती कर दी गई है।

यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा मिलेगा। यानी पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान ग्राहकों को कुल 252GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में डेली 100 एसएमएस भी शामिल है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो प्लान में रोज का खर्च 6.77 रुपये के करीब आएगा। यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो ओटीटी ऐप्ल पर कंटेंट देखने में ज्यादा समय बिताते हैं और जिन्हें रोज हैवी डेटा की जरूरत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।