नहीं रहेगा किसी ऑनलाइन स्कैम या फ्रॉड का डर, इन 10 बातों का हमेशा रखें ध्यान
इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हर यूजर को कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए। हम ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको ऑनलाइन स्कैम्स और फ्रॉड्स से सुरक्षा देगी।
आज का वक्त डिजिटल दौर है और हम सभी ऑनलाइन ढेर सारा वक्त बिताते हैं। इस डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन स्कैम्स का खतरा भी बढ़ गया है। ये स्कैमर्स आपकी निजी जानकारी चुराने, आपके बैंक अकाउंट को खाली करने या आपको नुकसान पहुंचाने ने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। ऐसे में ऑनलाइन स्कैम्स से बचाव करना बेहद जरूरी है।
ऑनलाइन स्कैम के लिए स्कैमर्स आपसे पैसे या पर्सनल जानकारी हासिल करने के लिए तरह-तरह की तरकीबें आजमाते हैं। ये स्कैम ईमेल, सोशल मीडिया, टेक्स्ट मैसेज या फोन कॉल के जरिए किए जाते हैं। ऑनलाइन स्कैम्स से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, जिनकी लिस्ट हम नीचे शेयर कर रहे हैं।
मजबूत पासवर्ड बनाएं: अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए अलग-अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड में लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स सभी को शामिल होना चाहिए।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करें: 2FA एक एक्सट्रा सुरक्षा लेयर है, जो आपके अकाउंट तक स्कैमर्स को पहुंचने से रोकती है। 2FA को ऐक्टिव करने से आपके अकाउंट को हैक करना स्कैमर्स के लिए कहीं मुश्किल हो जाता है।
अनजान लिंक पर क्लिक ना करें: किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें। यह लिंक आपको एक फेक वेबसाइट पर ले जा सकता है, जहां आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है।
पब्लिक WiFi के इस्तेमाल में सावधानी: पब्लिक WiFi पर सेंसिटिव जानकारी जैसे कि बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड इन्फॉर्मेशन शेयर ना करें। पब्लिक WiFi यूज करते वक्त आप VPN की मदद भी ले सकते हैं।
अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें: किसी भी अनजान व्यक्ति या ऑर्गनाइजेशन के साथ अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या क्रेडिट कार्ड नंबर कभी शेयर ना करें।
ईमेल और सोशल मीडिया पर सावधान रहें: फिशिंग ईमेल और सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स से सावधान रहें। इनमें अक्सर लिंक या अटैचमेंट होते हैं जो आपके डिवाइस को इन्फेक्ट कर सकते हैं या आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं।
अपने डिवाइस को अपडेट रखें: अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेज को हमेशा अपडेट रखें। सॉफ्टवेयर अपडेट में अक्सर सिक्योरिटी फीचर्स और बग फिक्स शामिल होते हैं जो आपके डिवाइस को हैक होने से बचा सकते हैं।
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर या ऐप यूज करें: एक अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर या ऐप का इस्तेमाल करें, जो आपके डिवाइस को मैलवेयर और अन्य अटैक्स के खतरों से बचा सकता है।
अपने बैंक अकाउंट को चेक करते रहें: अपने बैंक अकाउंट की नियमित रूप से जांच करें और किसी भी अनजान या संदिग्ध लेनदेन को तुरंत रिपोर्ट करें।
जागरूक रहें: ऑनलाइन स्कैम के बारे में जागरूक रहें और हमेशा संदिग्ध गतिविधियों से सावधान रहें। आपको इंटरनेट पर नए-नए स्कैम्स के तरीकों के बारे में पता चलता रहता है। लाइव हिन्दुस्तान भी ऐसे स्कैम्स के बारे में सूचित करता है, जो इंटरनेट यूजर्स को निशाना बना रहे हैं।
कुल मिलाकर ऑनलाइन स्कैम से बचना मुश्किल नहीं है, बस आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आपको लगता है कि आप किसी स्कैम का शिकार हुए हैं, तो तुरंत अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी तो सूचना दें और जरूरत हो तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसे रिपोर्ट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।