बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए प्रऊत में है समाधान:
जमालपुर में आचार्य प्रियातोषानंद अवधूत ने बताया कि त्रुटिपूर्ण पूंजीवाद और साम्यवाद ने समाज को गरीबी और बेरोजगारी की ओर धकेल दिया है। उन्होंने श्रीश्री आनंदमूर्ति बाबा के प्रऊत दर्शन को एक विकल्प...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। वर्तमान समाज विज्ञान और यांत्रिकीकरण पर टिका है। यही कारण है कि त्रुटिपूर्ण पूंजीवाद और साम्यवाद ने समाज को गरीबी-अमीरी के दलदल में धकेल दिया है। जिससे बेरोजगारी, जमाखोरी, भ्रष्टाचार और अध्यात्म की जगह सम्प्रदायवाद, अनैतिकता एवं अपराधीकरण का सम्राज्य कायम हो रहा है। इसका एक मात्र विकल्प श्रीश्री आनंदमूर्ति बाबा ने प्रऊत में दिया है, जिससे मानव समाज को जीवन में आत्मसात करना होगा। यह बातें आचार्य प्रियातोषानंद अवधूत ने मंगलवार को वलीपुर आनंदमार्ग आश्रम में प्रेस वार्ता में कही। प्रेस वार्ता में जनसंपर्क सचिव आर्चाय कल्याण मित्रानंद अवधूत, अवधूतिका आनंदा प्रभा, डॉ. अभ्युदय, छबिन पंडित, प्रमोद कुमार, राजेश आनंद, भुक्ति प्रधान रंजीत कुमार थे।
आचार्य प्रियातोषानंद अवधूत ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की स्थापना को लेकर आज से भागलपुर जिला के सुल्तानगंज स्थित कमसाबाद में चार दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों सहित अन्य राज्यों से सैकड़ों की संख्या में आनंदमार्गी, एवं बुद्धिजीवि पहुंचेंगे। आचार्य कल्याण मित्रानंद अवधूत ने कहा कि भारत के बिहार सहित विभिन्न राज्यों में बेरोजगारी एवं पलायन की गंभीर समस्याएं हैं। आजादी के 76 वर्ष के बाद भी इस पर काबू पाने में सरकार असमर्थ रही है। ऐसी विकट परिस्थितियों में श्री आनंदमूर्ति का प्रउत दर्शन एक विकल्प के रूप में सामने है। डॉ. अभ्युदय ने कहा कि बाबा रेल इंजन कारखाना जमालपुर में कार्यरत थे। रेलवे में नौकरी के दौरान ही उन्होंने मानव समाज को एक नई राह प्रदान के लिए आध्यात्मिक और दाशर्निक का दर्शन दिए। आज आनंदमार्ग प्रचारक संघ सेवामूलक के साथ आध्यात्मिक और दाशर्निक रूप में विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जमालपुर बाबा नगर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना होना चाहिए। इसके लिए आम नागरिकों और रेल प्रशासन का सहयोग जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।