संदिग्ध हालात में सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में हाईवे के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की मरणासन्न हालत में पाई गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राम मूर्ति नशे का आदी था। उसकी मां ने बताया कि नशे के...

मोहम्मदी। कस्बा में हाईवे के किनारे अधेड़ के मरणासन्न हालत में पड़े होने पर राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस चालक ने इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदी पर भर्ती कराया था। जिसे डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया है। जिसकी पहचान कस्बा के राम मूर्ति पुत्र बैजू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कस्बा के मोहल्ला भीतर मोहम्मदी निवासी मुन्नी देवी ने अस्पताल पहुंचकर बरामद शव की शिनाख्त अपने 45 वर्षीय पुत्र राममूर्ति के रूप में करते हुए पुलिस को बताया उसका पुत्र नशे का आदी था। मंगलवार को सुबह घर से निकला था।
दोपहर खाना खाने नहीं पहुंचा। दोपहर एक बजे करीब एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया उनके पति राम मूर्ति की मृत्यु हो चुकी है। नशे के चलते उनके दो पुत्रों की पहले ही मौत हो चुकी थी। इकलौता पुत्र बचा था जिसकी आज मौत हो गई है। नशा की लत के चलते पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया है। पुलिस ने मां की सूचना पर बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के अनुसार मृतक की मां ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।