स्मार्टफोन स्क्रीन पर आए सारे स्क्रैच होंगे छूमंतर, घर बैठे आजमाएं ये आसान तरीका
अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ढेर सारे स्क्रैच दिख रहे हैं तो आपको कुछ आसान ट्रिक्स आजमाने चाहिए। इससे स्क्रैच ठीक भले ही ना हो लेकिन दिखना बंद हो जाएंगे।
फोन की स्क्रीन पर लगे स्क्रैच ना सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि डिस्प्ले की क्वॉलिटी को भी प्रभावित करते हैं। हालांकि, बाजार में कई तरह के स्क्रीन प्रोटेक्टर और रिपेयरिंग सर्विस उपलब्ध हैं, लेकिन आप कुछ आसान घरेलू उपायों से भी इन स्क्रैच को हटाने की कोशिश कर सकते हैं। ध्यान रहे, ये उपाय हल्के स्क्रैच के लिए काम आ सकते हैं। गहरे या बड़े स्क्रैच के लिए किसी एक्सपर्ट से संपर्क करना होगा।
स्क्रैच हटाने के लिए जरूरी सामग्री
- एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़ा
- बेबी पाउडर
- टूथपेस्ट (नॉन-जेल)
- बेकिंग सोडा
- पानी
- नींबू का रस
- ऑलिव ऑयल
ये हैं स्क्रैच हटाने के तरीके
- माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें: सबसे पहले, फोन की स्क्रीन को माइक्रोफाइबर कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें। इससे स्क्रीन पर लगी धूल और गंदगी हट जाएगी।
2. बेबी पाउडर: थोड़ा सा बेबी पाउडर उंगली पर लेकर स्क्रैच वाले हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर दें।
3. टूथपेस्ट: एक नॉन-जेल टूथपेस्ट लें और थोड़ी मात्रा में उंगली पर लेकर स्क्रैच वाले हिस्से पर लगाएं। हल्के हाथों से गोलाकार गति में रगड़ें और फिर पानी से धोकर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर दें।
4. बेकिंग सोडा और पानी: बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्क्रैच वाले हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट बाद पानी से धोकर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर दें।
5. नींबू का रस और ऑलिव ऑयल: नींबू का रस और ऑलिव ऑयल को बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को एक कपड़े पर लेकर स्क्रैच वाले हिस्से पर रगड़ें। कुछ मिनट बाद पानी से धोकर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर दें।
स्क्रैच हटाने से पहले फोन को बंद कर दें। इसके अलावा किसी भी घरेलू उपाय को इस्तेमाल करने से पहले एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट करें। आप बहुत ज्यादा दबाव न लगाएं, इससे स्क्रैच और बढ़ सकते हैं। अगर स्क्रैच गहरा है तो इन तरीकों से शायद कोई फायदा न हो।
नोट- ये ट्रिक्स केवल जानकारी के मकसद से दिए गए हैं। किसी भी तरह के नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। ये ट्रिक्स स्क्रैच को पूरी तरह से हटा नहीं सकते हैं, लेकिन ये स्क्रैच को कम दिखाई देने में मदद कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।