12140mAh बैटरी, 16GB रैम, 13.2 इंच डिस्प्ले के साथ आया OnePlus का नया गेमिंग Pad, इतनी है कीमत OnePlus Pad 2 Pro Launched With 13 Inch Display 12140mAh battery 16GB RAM check price and features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Pad 2 Pro Launched With 13 Inch Display 12140mAh battery 16GB RAM check price and features

12140mAh बैटरी, 16GB रैम, 13.2 इंच डिस्प्ले के साथ आया OnePlus का नया गेमिंग Pad, इतनी है कीमत

बड़ी स्क्रीन, फास्ट परफॉर्मेंस और पावरफुल बैटरी के साथ आया OnePlus Pad 2 Pro। गेमिंग, मल्टीमीडिया और प्रोडक्टिविटी टास्क के लिए भी एक बेहतरीन डिवाइस है। जानें कीमत:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus Pad 2 Pro Launched: वनप्लस ने अपने नए प्रीमियम टैबलेट OnePlus Pad 2 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट कंपनी के पिछले मॉडल OnePlus Pad Pro का अपग्रेड वर्जन है, जिसे जून 2024 में लॉन्च किया गया था। नए OnePlus Pad 2 Pro को खासतौर पर हाई-परफॉर्मेंस और गेमिंग यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

12140mAh बैटरी, 16GB रैम, 13.2 इंच डिस्प्ले के साथ आया OnePlus का नया गेमिंग Pad, इतनी है कीमत

OnePlus Pad 2 Pro: कीमत और उपलब्धता

OnePlus Pad 2 Pro को चार वेरिएंट्स में चीन में लॉन्च किया गया है:

- 8GB + 256GB – CNY 3,199 (लगभग 37,900 रुपये)

- 12GB + 256GB – CNY 3,499 (लगभग 41,500 रुपये)

- 12GB + 512GB – CNY 3,799 (लगभग 45,000 रुपये)

- 16GB + 512GB – CNY 3,999 (लगभग 47,400 रुपये)

यह टैबलेट Deep Sea Blue और Glacier Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। चीन में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह 20 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹12,000 सस्ता हुआ 50MP कैमरा, AI Eraser और डैमेज-प्रूफ बॉडी वाला Oppo फोन

OnePlus Pad 2 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले: टैबलेट में 13.2 इंच की 3.4K LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,400×3,392 पिक्सल है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 900 निट्स ब्राइटनेस, Dolby Vision सपोर्ट, और 89.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: OnePlus Pad 2 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहद पावरफुल बनाता है। इसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।

Loading Suggestions...

सॉफ्टवेयर: यह टैबलेट Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए इसमें 34,857 वर्ग मिलीमीटर का वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

कैमरा: इसमें 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह टैबलेट कुछ गेम्स में 2.1K रिजॉल्यूशन पर 120FPS तक इमेज प्रोसेसिंग सपोर्ट करता है।

बैटरी: OnePlus Pad 2 Pro में 12,140mAh बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, और USB Type-C पोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह टैबलेट AI फीचर्स और 8 स्पीकर यूनिट्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:LG या Sony नहीं, 2024 में सबसे ज्यादा बिके इस कंपनी के Smart TV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।