चरैया हाट जाने वाली पक्की सड़क में कल्वर्ट क्षतिग्रस्त, राहगीर परेशान
खुटहा बैजनाथपुर पंचायत से चरैया हाट जाने वाली पक्की सड़क पर स्थित कल्वर्ट क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति जानलेवा...

सड़क होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग करते रहैं आवाजाही क्षतिग्रस्त कल्वर्ट होकर जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं लोग भरगामा। निज संवाददाता खुटहा बैजनाथपुर पंचायत से चरैया हाट जाने वाली पक्की सड़क में पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित कल्वर्ट क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन में राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। चरैया हाट तथा भरगामा ब्लॉक, थाना आदि इसी सड़क के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण आते जाते हैं लेकिन पंचायत सरकार के समीप इस सड़क में स्थित कल्वर्ट अब पूरी तरह से टूटने की कगार पर है और किसी भी वक्त धराशायी हो सकता है जिससे आवागमन में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय ग्रामीण योगेन्द्र मेहता, लक्ष्मण मेहता, रामचंद्र मेहता, अनिल मेहता, पिंटू मेहता,अंगद पासवान, पंकज पासवान, राजकुमार मेहता,मंटू मेहता ने बताया कि इस कल्वर्ट पर से दोपहिया वाहन तो दूर, अब पैदल चलना भी जोखिम से खाली नहीं है। खासकर शाम के समय अंधेरे में कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि रोजमर्रा के आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जबकि महज दो महीने पूर्व ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस सड़क पर कालीकरण का कार्य कराया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा कल्वर्ट की खस्ताहाल स्थिति को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। केवल खानापूर्ति कर सड़क पर डामर बिछा दिया गया जिससे समस्या और भी गंभीर हो गई है। ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताते हुए संबंधित सड़क प्राधिकरण से अविलंब इस कल्वर्ट के जीर्णोद्धार की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं कराई गई, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। इधर इस संबंध में भरगामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने बताया कि कल्वर्ट क्षतिग्रस्त होने की सूचना किसी भी ग्रामीण के द्वारा लिखित रूप में नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त कल्वर्ट की जांच करवारकर संबंधित विभाग को इसकी मरम्मतीकरण करने के लिए पत्र भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।