Jio ने हटाए फ्री Disney+ Hotstar वाले सारे प्लान, केवल 151 रुपये में दे रही ये कंपनी
रिलायंस जियो ने बीते दिनों फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाले सभी प्रीपेड प्लान्स हटा दिए हैं। वहीं वोडाफोन आइडिया (Vi) केवल 151 रुपये वाले प्लान के साथ यही फायदा दे रहा है।
जुलाई महीने का पहला सप्ताह भारतीय टेलिकॉम यूजर्स के लिए किसी आफत की तरह आया और सभी बड़ी कंपनियों ने अपने प्लान्स महंगे कर दिए हैं। इसके अलावा सबसे बड़े यूजरबेस वाले रिलायंस जियो ने अपने कई प्लान हटा दिए हैं और अब जियो के किसी भी प्लान में फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा। हालांकि, अब भी वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को बहुत सस्ते प्लान्स में इस OTT सेवा का मजा मिल रहा है।
Disey+ Hotstar भारत के सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स में से एक है और इसका अलग से सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 299 रुपये तीन महीने के सुपर प्लान के लिए खर्च करने होते हैं। इसके अलावा दूसरा प्रीमियम प्लान इसी वैलिडिटी के लिए 499 रुपये की मांग करता है। अब अगर आप अलग से इसके लिए खर्च नहीं करना चाहते तो चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज का विकल्प मिल रहा है। जियो ने बेशक ये प्लान हटा दिए हों लेकिन Vi यूजर्स के पास सस्ते रीचार्ज का विकल्प मौजूद है।
Vi का सबसे सस्ता Disney+ Hotstar वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को केवल 151 रुपये वाले वाले प्रीपेड प्लान के साथ पूरे तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इससे रीचार्ज करने वालों को 4GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। इस तरह यह एक डाटा-ओनली प्लान है और इसमें बाकी कॉल्स या SMS जैसे बेनिफिट्स इसमें नहीं मिलती।
इन प्लान्स के साथ भी एकदम फ्री Disney+ Hotstar
Vi यूजर्स को 169 रुपये वाले प्लान में भी यही फायदा मिल रहा 8GB अतिरिक्त डाटा के साथ मिल रहा है। बाकी यूजर्स चाहें तो 994 रुपये, 469 रुपये और 3699 रुपये वाले प्लान्स से भी रीचार्ज कर सकते हैं और ये सभी प्लान डेटी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करते हैं। साथ ही इसमें फ्री SMS भेजने का विकल्प भी मिल जाता है। ये तीन प्लान्स रातभर अनलिमिटेड डाटा का फायदा भी देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।