Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Jio recharge plan with unlimited calling and data under 3 rupees per day

रोज 3 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा भी, इन Jio यूजर्स के हो गए मजे

रिलायंस जियो की ओर से JioPhone यूजर्स के लिए अलग से रीचार्ज प्लान ऑफर किए जाते हैं और इन यूजर्स को लंबी वैलिडिटी वाले एक बेहतरीन वैल्यू प्लान से रीचार्ज का विकल्प मिल रहा है। इस प्लान में रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्‍तानMon, 8 July 2024 02:23 PM
share Share

रिलायंस जियो और बाकी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं, ऐसे में लाखों सब्सक्राइबर्स परेशान हैं। जियो के प्लान्स बाकी कंपनियों के मुकाबले बेशक सस्ते हों लेकिन पहले के मुकाबले इनकी कीमत में 600 रुपये तक की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, अब भी कुछ यूजर्स सस्ते में अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डाटा तक का मजा ले सकते हैं और हम उनके लिए धांसू प्लान की जानकारी लाए हैं। हम बात कर रहे हैं JioPhone यूजर्स की।

टेलिकॉम कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक अपनी 4G सेवा का फायदा उठाने के लिए कई JioPhone मॉडल्स लॉन्च किए हैं और इन्हें स्टैंडर्ड स्मार्टफोन्स के मुकाबले बहुत कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन यूजर्स को कंपनी अलग से रीचार्ज प्लान ऑफर करती है। अगर आप JioPhone यूजर हैं तो रोज 3 रुपये से भी कम खर्च में आपको कॉलिंग और डाटा का मजा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:रोज सिर्फ 8 रुपये का खर्चा, महीनेभर फ्री कॉलिंग के साथ पाएं डेली डाटा; लिस्ट

जियो का लंबी वैलिडिटी वाला वैल्यू प्लान

कंपनी जियोफोन यूजर्स के लिए जो All-in-one प्लान्स ऑफर कर रही है, उनमें से 895 रुपये कीमत वाला प्लान पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में एक दिन का खर्च केवल 2.66 रुपये आता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा यह प्लान हर 28 दिनों में 2GB डाटा और 50 SMS भेजने का विकल्प देता है।

प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस भी मिल जाता है, जिन्हें आसानी से जियोफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:सालभर FREE कॉलिंग और डाटा, 200 रुपये महीने से कम में गजब फायदा दे रहे ये प्लान

इन प्लान्स से भी कर सकते हैं रीचार्ज

जियोफोन यूजर्स को डेली डाटा चाहिए तो अन्य प्लान्स से रीचार्ज किया जा सकता है। 223 रुपये, 186 रुपये और 152 रुपये वाले प्लान अन्य बेनिफिट्स के साथ क्रम से 2GB, 1GB और 0.5GB डेली डाटा देते हैं। 91 रुपये वाले प्लान में 0.1GB डेली डाटा के अलावा 200MB एक्सट्रा डाटा मिल रहा है। ये सभी रीचार्ज 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करते हैं।

सब्सक्राइबर्स को 125 रुपये और 75 रुपये वाले प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प भी मिल रहा है, जो क्रम से 0.5GB और 0.1GB+200MB डाटा ऑफर करते हैं। बाकी प्लान्स जैसे बेनिफिट्स के साथ ये 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें