आइटेल देगा कनेक्टेड डिवाइसेज का इकोसिस्टम, IP68 और IP69 रेटिंग वाले फोन भी होंगे लॉन्च itel will soon offer connected device ecosystem and ip68 and ip69 devices says company ceo arijeet talapatra, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel will soon offer connected device ecosystem and ip68 and ip69 devices says company ceo arijeet talapatra

आइटेल देगा कनेक्टेड डिवाइसेज का इकोसिस्टम, IP68 और IP69 रेटिंग वाले फोन भी होंगे लॉन्च

आने वाले दिनों में हमें आइटेल के कई नई फोन देखने को मिलेंगे। कंपनी itel Home पर भी काम कर रही है। कंपनी की प्लानिंग और फ्यूचर रोडमैप के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने आइटेल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा से बातचीत की।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
आइटेल देगा कनेक्टेड डिवाइसेज का इकोसिस्टम, IP68 और IP69 रेटिंग वाले फोन भी होंगे लॉन्च

आइटेल (itel) इंडियन यूजर्स को किफायती दाम में बेस्ट डिवाइसेज ऑफर कर रहा है। कंपनी के फीचर फोन और स्मार्टफोन जबर्दस्त प्राइसिंग में बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर देते हैं। हाल में कंपनी ने अपने नए 5G फोन - itel A95 को लॉन्च किया है। 10 हजार रुपये से कम की कीमत वाले इस बजट फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और IR ब्लास्टर जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। कंपनी भारत में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए कमर कस चुकी है। आने वाले दिनों में हमें आइटेल के कई नई फोन देखने को मिलेंगे। साथ ही कंपनी itel Home पर भी काम कर रही है, जो यूजर्स को घर में आइटेल इकोसिस्टम का मजा देगा। कंपनी की प्लानिंग और फ्यूचर रोडमैप के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने आइटेल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा से बातचीत की, जो काफी रोचक है। आप भी पढ़ें।

5G और 4G डिवाइसेस के साथ फीचर फोन्स पर भी फोकस

कंपनी बजट सेगमेंट में 5G डिवाइसेज ऑफर कर रही है। कंपनी किफायती स्मार्टफोन्स के अलावा दूसरे सेगमेंट्स में भी डिवाइसेज लॉन्च करने के बारे में क्या सोच रही है? इस सवाल के जवाब में सीईओ ने कहा कि स्मार्टफोन्स को लेकर कंपनी की प्लानिंग काफी बड़ी है। उन्होंने कहा कि आइटेल 10 हजार रुपये से कम में पहले से ही डिवाइस ऑफर कर रही है और 4G में भी कंपनी के पास काफी बजट फ्रेंड्ली ऑप्शन मौजूद हैं। आइटेल सीईओ के अनुसार भारत में इस वक्त करीब 250 मिलियन (25 करोड़) 2G यूजर हैं, जो बटन फीचर फोन यूज करते हैं और ये अब 4G पर स्विच कर रहे हैं।

itel CEO

खास बात यह है कि आइटेल के फीचर फोन यूज करने वाले 55 पर्सेंट यूजर अपने पहले स्मार्टफोन के तौर पर आइटेल को ही चुनते हैं। इन यूजर्स के लिए कंपनी अपना A80 स्मार्टफोन ऑफर कर रही है। यह फोन 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मात्र 6999 रुपये में ऑफर कर रहा है। अरिजीत तालापात्रा के अनुसार आइटेल 7 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली पहली कंपनी है।

जल्द आएगा IP68 + IP69 रेटिंग वाला स्मार्टफोन

कंपनी अपने IP68 + IP69 डिवाइसेज को भी लाने की तैयारी कर रही है। सीईओ तालापात्रा ने कहा कि कंपनी जल्द ही IP68 + IP69 डिवाइस लाने की सोच रही है। हालांकि, सीईओ तालापात्रा ने IP68 + IP69 डिवाइस के लॉन्च टाइमफ्रेम के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन itel A95 IP54 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है।

किंग सिग्नल फीचर फोन

सीईओ तालापात्रा ने कहा कि कंपनी कोस्टल एरिया में काम करने वाले मछुवारों के लिए किंग सिग्नल वाला फीचर फोन भी ऑफर कर रही है। सीईओ ने कहा कि समुद्र में काम करने वाले लोगों के लिए नेटवर्क और बैटरी हमेशा से एक समस्या रही है और कंपनी की किंग सिग्नल फोन इन दोनों समस्या को दूर करता है। आइटेल सीईओ ने बताया कि उनका यह फीचर फोन दूसरे किसी भी डिवाइस से 62 पर्सेंट बेहतर सिग्नल ऑफर करता है। साथ ही यह 510 गुना ज्यागा कॉल ड्यूरेशन ऑफर करता है। कंपनी की फीचर फोन मार्केट में करीब 36 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

टफ कॉम्पिटिशन की चिंता नहीं

अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि कंपनी को दूसरी कंपनियों से मिलने वाले कॉम्पिटिशन की टेंशन नहीं है। आइटेल के पास पहले से ही 11 करोड़ यूजर हैं और जल्द ही यह संख्या 12 करोड़ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आइटेल का कन्वर्जन रेट 64 पर्सेंट का है। साथ ही कंपनी के डिवाइसेज का ओवरऑल यूजर सैटिसफैक्शन 94 पर्सेंट का है। सीईओ तालापात्रा ने कहा कि कंपनी टेक्नोलॉजी को डेमोक्रेटाइज करके बड़ी संख्या में यूजर तक अफोर्डेबल प्रीमियम टेक्नोलॉजी पहुंचा रही है।

AI और GenAI वाले फोन

कंपनी आने वाले दिनों में एआई और जेनआई फोन्स की संख्या बढ़ाने वाली है। कंपनी का मौजूदा डिवाइस A95 जबर्दस्त जेनेरेटिव एआई फीचर्स के साथ आता है। आइटेल सीईओ ने कहा कि इस फीचर से यूजर काफी खुश हैं। तालापात्रा ने कहा कि 2027 तक जेन एआई फोन्स की हिस्सेदारी 40 पर्सेंट तक हो जाएगी। आइटेल भी अपने अपकमिंग एआई और जेनएआई स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है। कंपनी इन फोन में यूजर को समझने वाला एआई ऑफर करने वाली है। इनमें स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट, यूनीक पर्सनैलिटी, कन्वर्सेशन स्टाइल और कॉन्टेंट रेक्मेंडेशन जैसे शानदार फीचर देने वाली है।

फीचर फोन सेगमेंट में आएंगे नए डिवाइस

फीचर फोन सेगमेंट में सेल बढ़ेगी या घटेगी, इस सवाल के जवाब में आइटेल सीईओ ने कहा कि 250 मिलियन यूजर पहले से ही फीचर फोन यूज कर रहे हैं। सीईओ ने यह भी कहा कि हर साल 55 से 60 मिलियन नए फीचर फोन यूजर जुड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अफोर्डेबिलिटी के कारण 2G से पूरी तरह 4G पर शिफ्ट होने में अभी थोड़ी परेशानी हो रही है। एचएमडी ने हाल में अपने नए म्यूजिक फोकस्ड फीचर फोन्स को लॉन्च किया है, क्या आइटेल के भी ऐसे फोन देखने को मिल सकते हैं? इस पर आइटेल सीईओ ने कहा कि कंपनी पहले से ही बड़े स्पीकर और हाई क्वॉलिटी साउंड वाले फोन ऑफर कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी फीचर फोन्स में यूट्यूब भी ऑफर कर रही है।

नई कंपनियों के आने से टेंशन नहीं

अल्काटेल भारत में एंट्री करने को तैयार है। इसको लेकर कंपनी को कोई टेंशन नहीं है। सीईओ तालापात्रा ने कहा नई कंपनियों के आने से यूजर्स को और बेहतर ढंग से यह पता चलेगा कि आइटेल इनसे बेहतर है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्टवॉच सेगमेंट में भी शानदार परफॉर्म कर रही है। इसी तरह इयरबड्स और दूसरी कैटिगरी में भी कंपनी काफी अच्छा कर रही है।

आइटेल होम की तैयारी

कंपनी आइटेल होम की तैयारी कर रही है। सीईओ अरिजीत तालपात्रा ने कहा कि आइटेल होम के जरिए कंपनी यूजर्स को कनेक्टेड डिवाइसेज का एक इकोसिस्टम देने वाली है। उन्होंने कहा कि कंपनी स्मॉल अप्लायंसेज जैसे लैपटॉप, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, आयरन, टोस्टर और वैक्यूम क्लीनर लाने वाली है। ये प्रोडक्ट इसी साल मार्केट में दिखने शुरू हो जाएंगे। कंपनी पहले से ही यूजर्स को 32 से 65 इंच के टीवी ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में गंवाए 1.9 लाख रुपये, इंस्टाग्राम पर देखा था ऐड

40 से 50 हजार वाले सेगमेंट वाले फोन लाएगा आइटेल?

सीईओ तालापात्रा से हमने पूछा कि प्रीमियम सेगमेंट में आइटेल डिवाइस कब तक देखने को मिल सकते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में 40 पर्सेंट कन्जंप्शन टियर 3 और नीचे के शहरों में है। साथ ही 70 प्रतिशत आबादी अफोर्डेबल फोन खरीद रही है। कंपनी का सीधा फोकस किफायती दाम में यूजर्स को प्रीमियम फील और बेस्ट फीचर्स वाले डिवाइस ऑफर करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।