Government Grants for Farmers Cultivating Maricha Rice in West Champaran मर्चा धान की खेती के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsGovernment Grants for Farmers Cultivating Maricha Rice in West Champaran

मर्चा धान की खेती के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान

पश्चिम चंपारण के मर्चा धान के किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदान दिया जाएगा। मर्चा चिउड़ा को जीआई टैग मिलने के बाद खेती को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की जा रही है। प्रस्तावित है कि प्रति एकड़ 4000 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 14 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
मर्चा धान की खेती के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान

बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले के मर्चा धान से जुड़े किसानों को उनकी खेती के अनुसार विभाग अनुदान देगी। ताकि मर्चा धान की खेती का रकबा बढ़ाया जा सके। मर्चा धान की खेती का रकबा बढ़ने से सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। मर्चा चिउड़ा को जीआई टैग मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसकी खेती को बढावा देने के लिए यह पहल शुरू करने वाली है। विभाग के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय की ओर से इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। अगले साल से मर्चा धान की खेती करने वाले किसानों को कृषि विभाग अनुदान देगी।

प्रस्ताव में मर्चा धान की खेती पर प्रति एकड़ 4000 रुपये अनुदान देने का अनुशंसा किया गया है। विभाग की स्वीकृति के बाद जिले के मर्चा धान की खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ मिलने लगेगा। जिला कृषि पदाधिकारी श्री राय ने बताया कि विभाग जीआई टैग प्राप्त कृषि उत्पादों की खेती ज्यादा से ज्यादा किसान करें और इसका उत्पादन अधिक हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। ऐसा इसलिए कि सूबे में मखाना, मर्चा धान, मगही का पान आदि की मांग ग्लोबल स्तर पर भी बढ़ रही है। इसे देखते हुए खेती की रकबा एवं उत्पादकता दोनों को बढ़ाने से अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।