ANM School Students Boycott Mess Food Over Health Concerns in Madhubani छात्राओं ने मेस के खाने का किया बहिष्कार, जांच को पहुंचे सीएस, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsANM School Students Boycott Mess Food Over Health Concerns in Madhubani

छात्राओं ने मेस के खाने का किया बहिष्कार, जांच को पहुंचे सीएस

मधुबनी के एएनएम स्कूल की छात्राओं ने मेस के खाने का बहिष्कार किया, जिसमें कई छात्राएं बीमार हो गई थीं। सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने जांच की और छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया। मेस संचालन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 14 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं ने मेस के खाने का किया बहिष्कार, जांच को पहुंचे सीएस

मधुबनी,नसं। एएनएम स्कूल मधुबनी की छात्राओं ने मेस खाने का बहिष्कार किया था, वे लोग मेस का खाना नहीं खा रही थी। एक छात्रा खाना खाने के बाद बीमार भी हो गई। जब शिकायत सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार से हुई तो वे खुद जांच में पहुंचे। छात्राओं की विभिन्न समस्याओं का निदान किया। बतादें कि एएनएम स्कूली मधुबनी की छात्राएं करीब तीन दिनों से मेस में बना खाना नहीं खा रही थी। दूषित खाना रहने की बात बताकर वे लोग करीब तीन दिनों से मेस से मिलने वाला खाना का बहिष्कार कर रही थीं। इन छात्राओं की शिकायत थी कि इस खाने को खाने के बाद लड़कियां बीमार हो जा रही हैं।

इससे पहले भी कई बार मेस के खाने में कीड़े व अन्य चीजें मिल चुकी हैं। इसके अलावा छात्राओं की शिकायत थी कि करीब तीन महीने से क्लास रूम नहीं रहने की वजह से सुचारु तरीके से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ छात्राओं ने कहा कि काफी जमा करने के एवज में पैसे की डिमांड की जाती है, नहीं देने पर टार्चर करने की बात भी कहीं गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि छात्रों को भी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर अपना कोर्स पूरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने भी सभी छात्राओं की समस्याएं सुनकर इसके निदान को लेकर चर्चा की। पढ़ाई नहीं होने की शिकायत पर भी हुई सुनवाई: एएनएम स्कूल के दो बैच की छात्राओं ने बताया कि बीते करीब तीन चार महीने से वर्ग का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए वर्ग कक्ष नहीं है। हालांकि एएनएम स्कूल की प्रिंसिपल पुष्लता ने बताया कि छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर छात्राओं की पढ़ाई चल रही है। हालांकि अब एक बड़ा क्लास रूम की पहचान कर उसमें छात्राओं की पढ़ाई करवाई जाएगी। 10 सदयीय मेस संचालन समिति बनाने का निर्देश मेस के खाने की शिकायत के बाद पहु़ंचे सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने तत्काल 10 सदस्यीय मेस संचालन समिति बनाने को निर्देश दिया। इस कमेटी में आठ एएनएम स्कूल की छात्राएं सदस्य होंगी। इसके अलावा प्रिंसिपल व एक अन्य कर्मी इसके मेंबर होंगे। मेस संचालन समिति के पास ही मेनू तय करने का अधिकार होगा। मेस में बनने वाले खाने की संपूर्ण देखरेख अब इनलोगों के जिम्मे होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।