खेतों में लगी नंबरिंग वाली पट्टिका के मामले में जांच शुरू
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के गांवों में किसानों के खेतों में बिना सूचना के नंबरिंग वाली पट्टियाँ लगाई गई हैं, जिससे वे चिंतित हैं। लाल और नीले रंग की बांस की पट्टियाँ खेतों में लगाई गई हैं। ग्रामीणों को समझ नहीं...

गोला गोकर्णनाथ। क्षेत्र के तमाम गांव में किसानों के खेतों में बिना सूचना लगाई गई नंबरिंग वाली पट्टी के मामले की जांच शुरू कराई गई है। जिससे किसानों की दुविधा खत्म हो सके। इलाके के तमाम गांवों बेहड़ा मुल्तान, रोशननगर, शेरपुर में ग्रामीणों को बगैर कोई सूचना दिए उनके खेतों में नंबरिंग कर लाल और नीले रंग से रंगी हुई बांस की कई पट्टी लगा दी गई। कुछ जगहों पर झंडी भी बांधी गई हैं। जिसको लेकर ग्रामीण आश्चर्य चकित हैं। उनका कहना है आखिर यह किस वजह से लगाई गई हैं। लोगों के खेतों में एक लाइन से कुछ दूरी के फ़ासले से नंबरिंग डालकर रंग से प्रिंट की गई बांस की पट्टी लगाई गई हैं।
सम्बंधित स्थान को चूना डालकर गोल व तिकोना किया गया है। यह प्रक्रिया ग्रामीणों के लिए रहस्य बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी प्रकार की सर्वे हो सकती है। इसकी वास्तविकता क्या है? इस समय खेतों में गन्ने की फसल तैयार हो रही है। इस संबंध में एसडीएम विनोद गुप्ता का कहना है कि वह इस मामले में विभागों से जानकारी मांगी गई है। जिससे पता चलेगा कि यह पट्टियां किस लिए लगाई गईं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।