अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Lakhimpur-khiri News - सिंगाही में एक युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सचिन, जो बजाज फाइनेंस में काम करता था, सोमवार रात घर लौट रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।...

सिंगाही। सिंगाही थाने के सिंगहा निवासी बाइक सवार युवक की सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह बाइक से घर वापस जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सिंगहा खुर्द गांव के यशोदानंदन मिश्र का चौबीस वर्षीय बेटा सचिन बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करता था। सोमवार देर रात वह अपनी बाइक से बेलरायां की तरफ से वापस अपने घर सिंगहा खुर्द जा रहा था। बताया जाता है कि मोतीपुर पुल के आगे किसी अनजान गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंचे सिंगाही थाने के पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। सचिन की मौत की खबर पाकर उसके घर में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।