पेंशनर समय से कोषागार में प्रस्तुत करें जीवन प्रमाण पत्र
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर व पारिवारिक पेंशनरों से

मिर्जापुर, संवाददाता। कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर व पारिवारिक पेंशनरों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना जीवन प्रमाण पत्र समय पर जमा करें। मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि प्रमाण पत्र की वैधता अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे में सभी संबंधित पेंशनर या पारिवारिक पेंशनर या तो कोषागार कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करें या फिर आनलाइन माध्यम से यह कार्य करें। आनलाइन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पेंशनर अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर से आधार फेस आईडी ऐप तथा जीवनप्रमान ऐप इंस्टॉल करें। इसके माध्यम से आवश्यक जानकारी भरकर जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप में कोषागार भेजा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।