16GB रैम और 16 इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप लाया धांसू ब्रांड, AI फीचर्स के साथ फास्ट चार्जिंग भी hp omnibook 5 laptop in india with 16gb ram and 16 inch display, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़hp omnibook 5 laptop in india with 16gb ram and 16 inch display

16GB रैम और 16 इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप लाया धांसू ब्रांड, AI फीचर्स के साथ फास्ट चार्जिंग भी

HP OmniBook 5 laptop: बड़े डिस्प्ले और हैवी रैम वाला लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो एचपी के नए लैपटॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। एचडी ने भारत में ओमनीबुक 5 लैपटॉप सीरीज लॉन्च की है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
16GB रैम और 16 इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप लाया धांसू ब्रांड, AI फीचर्स के साथ फास्ट चार्जिंग भी

HP OmniBook 5 laptop: बड़े डिस्प्ले और हैवी रैम वाला लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो एचपी के नए लैपटॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। एचडी ने भारत में ओमनीबुक 5 लैपटॉप सीरीज लॉन्च की है, जिसमें ऑन-डिवाइस AI टास्क के लिए 50 TOPS एनपीयू के साथ एएमडी राइजेन AI 300 सीरीज प्रोसेसर दिए गए हैं। लाइनअप में दो वैरिएंट शामिल हैं- राइजेन AI 5 340 और राइजेन AI 7 350। दोनों मॉडल 16GB LPDDR5x रैम, 512GB एसएसडी, 16-इंच 2K डिस्प्ले, कोपायलट प्लस सपोर्ट और EPEAT Gold और ENERGY STAR जैसे सस्टेनेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। कितनी है कीमत और कब से शुरू हो रही है इनकी बिक्री, आइए जानते हैं....

हैवी रैम और प्रोसेसर भी दमदार

एचपी ओमनीबुक 5 एक नेक्स्ट-जेन AI पावर्ड लैपटॉप है, जिसे कोपायलट प्लस PC पर तेज स्पीड, स्मूद रिस्पॉन्स और पावर-एफिशियंट परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है। इसमें लेटेस्ट एएमडी राइजेन AI 300 सीरीज प्रोसेसर हैं, जिसमें एक डेडिकेटेड एनपीयू है जो मुश्किल एआई कामों को भी आसानी से संभालने के लिए 50 TOPS प्रदान करता है। इसे दो शक्तिशाली प्रोसेसर ऑप्शन - 12 थ्रेड और 16MB L3 कैश के साथ राइजेन AI 5 340 या 16 थ्रेड और समान 16MB L3 कैश के साथ राइजेन AI 7 350 में से चुन सकते हैं। दोनों ही बेहतरीन मल्टीटास्किंग और कंप्यूटिंग परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।

HP OmniBook 5 AMD Ryzen AI 5 340 लैपटॉप खरीदने के लिए क्लिक करें

एएमडी रेडियॉन 840M ग्राफिक्स अगले स्तर के विजुअल, शार्प डिटेल और तेज एन्कोडिंग को पावर देते हैं - जो क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स वर्कफ्लो दोनों के लिए परफेक्ट है। लैपटॉप में 16GB LPDDR5x रैम और 512GB PCIe Gen4 NVMe M.2 एसएसडी शामिल है, जो तेज सिस्टम रिस्पॉन्सिबिलिटी और हाई-स्पीड स्टोरेज सुनिश्चित करता है।

इसका 16-इंच 2K WQXGA माइक्रो-एज डिस्प्ले, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ, इमर्सिव विजुअल और अल्ट्रा-वाइड व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। विंडोज 11 होम पर चलने वाले ओमनीबुक 5 में एक साल का माइक्रोसॉफ्ट 365 सब्सक्रिप्शन और ऑफिस 2024 के लिए लाइफटाइम लाइसेंस भी शामिल है।

लैपटॉप में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में रियलटेक वाई-फाई 6 (2×2), ब्लूटूथ 5.4, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और एक हेडफोन/माइक कॉम्बो जैक शामिल है। वीडियो कॉल और कॉन्फ्रेंसिंग के लिए, इसमें टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन और डुअल-एरे डिजिटल माइक्रोफोन के साथ 1080p फुल एचडी IR कैमरा है। कोपायलट प्लस बटन और स्टीरियो रिकॉर्डिंग, AI पावर्ड प्रोडक्टिविटी को और बढ़ाती है।

HP OmniBook 5 AMD Ryzen AI 7 350 लैपटॉप खरीदने के लिए क्लिक करें

30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज होगा

इसकी 43Wh लिथियन-आयन पॉलीमर बैटरी डिवाइस को पूरे दिन पावर देती है, और एचपी फास्ट चार्ज तकनीक इसके साथ मिलने वाले 65W यूएसबी-सी एडाप्टर के जरिए लैपचटप को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर देती है। स्लिम प्रोफाइल और 1.799 किलोग्राम वजन के साथ, ओमनीबुक 5 एक स्लीक नेचुरल सिल्वर फिनिश में आता है।

कीमत और उपलब्धता

एचडी ओमनीबुक 5 लैपटॉप दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिसमें लेटेस्ट एएमडी राइजेन AI 300 सीरीज प्रोसेसर शामिल हैं। इसके एएमडी राइजेन AI 5 340 मॉडल की कीमत 75,990 रुपये और एएमडी राइजेन AI 7 350 मॉडल की कीमत 87,990 रुपये है।

यह अमेजन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 4,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की सुविधा दे रही है।

इनकी बिक्री 17 अप्रैल से शुरू होगी। इसे अमेजन इंडिया, एचपी की आधिकारिक वेबसाइट, एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और देशभर के अन्य अथॉराइज्ड रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।