₹2500 से कम में आए जबरदस्त म्यूजिक सुनाने वाले HMD फोन, खटाखट होगा UPI पेमेंट HMD launches two music focused feature phones under 2500 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HMD launches two music focused feature phones under 2500 rupees

₹2500 से कम में आए जबरदस्त म्यूजिक सुनाने वाले HMD फोन, खटाखट होगा UPI पेमेंट

टेक कंपनी HMD की ओर से भारतीय मार्केट में दो म्यूजिक फोकस्ड फीचर फोन पेश किए गए हैं। नए डिवाइसेज की कीमत 2500 रुपये से कम रखी गई है और ये दमदार फीचर्स ऑफर करते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
₹2500 से कम में आए जबरदस्त म्यूजिक सुनाने वाले HMD फोन, खटाखट होगा UPI पेमेंट

नोकिया फोन्स बनाने वाली कंपनी ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) की ओर से भारतीय मार्केट में दो नए फीचर फोन्स- HDM 130 Music और HMD 150 Music पेश किए गए हैं। इन दोनों म्यूजिक फोकस्ड डिवाइसेज को कंपनी बड़े स्पीकर्स और खास मल्टीमीडिया कंट्रोल्स के साथ लेकर आई है। इनमें डेडिकेटेड म्यूजिक कंट्रोल बटन दिए गए हैं और धांसू स्पीकर्स दिए गए हैं।

नए फीचर फोन्स में FM रेडियो सपोर्ट दिया गया है और यह 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इन भाषाओं की लिस्ट कन्नड़, हिन्दी और मलयालम सब शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस डिवाइसेज में आसानी से UPI पेमेंट्स का विकल्प दिया है। HMD 130 Music की कीमत 1899 रुपये और HMD 150 Music की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें:मौका! OnePlus 12 पर पूरे 19 हजार रुपये की छूट, यह डील चूकना नहीं चाहेंगे आप

दोनों फोन्स में रियर-फेसिंग स्पीकर्स दिए गए हैं और 3.5mm हेडफोन जैक भी इनका हिस्सा है। इस तरह यूजर्स को इयरफोन्स कनेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा।

HDM 130 Music

फोन्स में मिलेगा लंबा बैटरी बैकअप

नए फीचर फोन्स में USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद इनसे 50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दिया गया गया है। साथ ही ये 36 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है। इन फोन्स में 2500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। दोनों ही डिवाइसेज में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दिए गए हैं और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:गर्मी से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, इन टिप्स के साथ करें एक्सट्रा केयर

दोनों ही फीचर फोन्स में Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही इन्हें म्यूजिक सुनने के लिए वायरलेस इयरबड्स और नेकबैंड्स दिए गए हैं। इन फोन्स में 16MB स्टोरेज दिया गया है और 32GB माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। इस तरह HDM 130 Music और HMD 150 Music दोनों में ढेर सारे गाने स्टोर किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।