Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जानें आपके फोन को कब मिलेगा नया अपडेट; ऐसे करें डाउनलोड
सैमसंग डिवाइसेज के लिए कंपनी ने नया अपडेट रोलआउट कर दिया है और इसका फायदा यूजर्स को जल्द मिलेगा। आइए बताएं कि इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से एक बार फिर OneUI 7 अपडेट का रोलआउट शुरू कर दिया गया है। दरअसल, इस अपडेट में एक बग मौजूद होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद इसे कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया था। यह OneUI 7 अपडेट दरअसल Android 15 पर बेस्ड है और इसका फायदा Galaxy यूजर्स को अप्रैल से लेकर जून, 2025 के बीच दिया जा रहा है।
आपके फोन को कब मिलेगा अपडेट?
सैमसंग ने उन सभी Galaxy डिवाइसेज की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें OneUI 7 अपडेट दिया जाएगा। इसके अलावा एक टाइमलाइन भी कन्फर्म की गई है। सबसे पहले अपडेट लेटेस्ड डिवाइसेज और Galaxy S24 सीरीज को दिया जा रहा है। बाद में अन्य फ्लैगशिप और मिड-रेंज मॉडल्स को इसका फायदा मिलेगा। आप नीचे देख सकते हैं कि आपके फोन को अपडेट कब दिया जाएगा।
अप्रैल 2025: Galaxy S24 series, Galaxy S23 lineup, Galaxy Z Fold 5, Z Flip 5, and Galaxy Tab S10 series
मई 2025: Galaxy S22 series, Z Fold 4, Z Flip 4, A34, A35, Quantum 5, and A16 5G
जून 2025: Galaxy A53, A33, A25, A15, M14, F14, Tab S9 FE, and Tab A9 Plus
ये फीचर्स लाएगा OneUI 7 अपडेट
लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को नया यूजर इंटरफेस और आइकन्स, एनिमेशंस या लेआउट्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा क्विक-पैनल में भी कई बदलाव किए जा रहे हैं। लॉक-स्क्रीन पर लाइव इन्फो देने वाला नया बार मिलेगा और कैमरा UI में भी बदलाव होने वाले हैं। कंपनी नया पिल-शेप डिजाइन वाला बैटरी आइकन लेकर आई है और बेहतर Galaxy AI फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे नया अपडेट
सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं और यहां आपको Software Update सेक्शन में जाना होगा। यहां आपके डिवाइस के लिए उपलब्ध लेटेस्ट अपडेट वर्जन दिख जाएगा और आपको Download and Install ऑप्शन का चुनाव करना होगा। तय करें कि अपडेट के लिए आपका फोन पर्याप्त चार्ज हो और WiFi से कनेक्टेड हो। आप डाटा का बैकअप भी ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।