अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Auraiya News - औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक 32 वर्षीय अमित कुमार...

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे बाइक सवार युवक उछलकर दूर गिरा। घायल अवस्था में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। औरैया कोतवाली क्षेत्र के तुर्कीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार पुत्र नाथूराम बुधवार की सुबह बाइक से से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में अनंतराम ओवरब्रिज पर पहुंचा था। तभी उसकी बाइक में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेब में मिले मोबाइल से सूचना उसके परिवार को दो गई। सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रीना, पुत्री पारुल और पुत्र ऋतिक अजीतमल अस्पताल पहुंचे। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।