Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here are Cheapest Jio Airtel Vi plans to keep SIM active price under 200 rupees get unlimited data calls check list

सिम SIM चालू रखने के लिए करें इन Plans से रिचार्ज, सबसे सस्ता 98 रुपए का, देखें List

Airtel, Vi और Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में जिनके साथ आप अपने सिम कार्ड को बेहद कम खर्च कर एक्टिव रख सकते हैं। इन प्लान्स की कीमत 200 रुपये से कम है। देखें पूरी लिस्ट:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
सिम SIM चालू रखने के लिए करें इन Plans से रिचार्ज, सबसे सस्ता 98 रुपए का, देखें List

Jio, Airtel, Vi Cheapest SIM Active Plan: अगर आप 200 रुपये से कम में अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं तो जियो, एयरटेल और वीआई के इन प्लान्स से रिचार्ज कर सकते हैं। ये प्लान उन यूजर्स की परेशानी को दूर करेंगे जो दो सिम यूज करते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं Airtel, Vi और Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में जिनके साथ आप अपने सिम कार्ड को बेहद कम खर्च कर एक्टिव रख सकते हैं।

Jio का सबसे सस्ते सिम एक्टिव प्लान

रिलायंस जियो का सबसे सस्ता सिम चालू रखने वाले प्लान की कीमत 189 रुपये है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा टोटल 2GB डेटा के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में टोटल 300 SMS भी मिल रहे हैं। इस प्लान से रीचार्ज करने पर JioCinema, JioCloud और JioTV ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। वहीं जियो के पास एक 209 रुपये का प्लान भी जिसमें 22 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान रोज 1GB डेटा मिलता है, बाकि सभी बेनेफिट्स 199 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं।

ये भी पढ़ें:4 रुपए रोज में 365 दिन नहीं कटेगा फोन; मिलेगा 730GB डेटा, FREE कॉल्स का मजा

Airtel का सबसे सस्ता SIM एक्टिव प्लान

Airtel 199 रुपये का प्लान सबसे सस्ता सिम एक्टिव रखने वाला प्लान है, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में टोटल 2GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही प्लान में 100 SMS मिलते हैं। प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसके जरिये आप मूवी, टीवी शो देख सकते हैं।

Vi का सबसे सस्ता SIM चालू रखने वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया यूजर्स 98 रुपये में अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। इस प्लान में आपको 10 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वीआई एक इस प्लान में आपको 200mb डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिलता है। लेकिन ध्यान दें कि प्लान में कोई SMS बेनिफिट नहीं दिया जाता है। इसके अलावा 200 रुपये से कम में दो और प्लान भी ऑफर करता है जिनकी कीमत 155 रुपये और 189 रुपये है। Vi के 155 रुपये वाले प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी और टोटल 1GB डेटा मिलता है वहीं 189 रुपये के प्लान में 26 दिन की वैलिडिटी और 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:399 रुपए में 3 महीने तक देखें 20+ OTT, 300 टीवी चैनल, आ गया सुपर एंटरटेनमेंट App

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें