Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Dor Play Super entertainment App launched Watch 20 OTT and 300 TV channels for 3 months at just 399 rupees

399 रुपए में 3 महीने तक देखें 20+ OTT, 300 टीवी चैनल, आ गया सुपर एंटरटेनमेंट App

स्ट्रीमबॉक्स ने 20+ ओटीटी सब्सक्रिप्शन और 300+ टीवी चैनलों के साथ डोर प्ले ऑल-इन-वन मनोरंजन ऐप पेश कर दिया है। अब आप 399 रुपये में 3 महीने तक कई सारे OTT और टीवी चैनल देख पाएंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
399 रुपए में 3 महीने तक देखें 20+ OTT, 300 टीवी चैनल, आ गया सुपर एंटरटेनमेंट App

Dor Play App Launched: स्ट्रीमबॉक्स मीडिया ने भारत में डोर प्ले नाम से एक ऑल-इन-वन मनोरंजन ऐप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 20+ ओटीटी सब्सक्रिप्शन और 300+ टीवी चैनलों के साथ डोर प्ले ऑल-इन-वन मनोरंजन ऐप पेश कर दिया है। कंपनी ने पिछले दिसंबर में डोर टीवी ओएस और 24 ओटीटी ऐप्स तक पहुंच के साथ भारत की पहली सब्सक्रिप्शन-बेस्ड आधारित टेलीविजन सेवा डोर लॉन्च की थी।

डोर प्ले की मोबाइल-ओनली सर्विस में डिज्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, सोनी लिव, लायंसगेट प्ले, सन नेक्स्ट, अहा, डिस्कवरी+, फैनकोड, ईटीवी विन, चौपाल, डॉलीवुड प्ले, नम्माफ्लिक्स, शेमारूमी, स्टेज, सन एनएक्सटी, ट्रैवलएक्सपी, राज टीवी, वीआर ओटीटी, प्लेफ्लिक्स, ओटीटी प्लस और डिस्ट्रोटीवी प्लेटफॉर्म और 300+ टीवी चैनलों तक एक सीमलेस एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें:349 रुपए में अनलिमिटेड 5G डेटा-कॉल्स, सबसे सस्ते हैं Jio, Airtel, Vi के ये प्लान

Dor Play Subscription की कीमत

डोर प्ले सदस्यता की कीमत 399 रुपये 3 महीने के लिए है। आप इस सब्सक्रिप्शन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Dor Play Subscription को ऐसे करें अपने फोन में यूज

सबसे पहले डोर प्ले सब्सक्रिप्शन को फ्लिपकार्ट से खरीदें। इसके बाद आपको अपनी ऑर्डर डिटेल में कूपन कोड मिलेगा। अब Dor Play ऐप को अपने एंड्रायड या आईफोन में इनस्टॉल कर लें। अब ऐप ओपन कर के अपना फोन और वो कूपन कोड डालें जो आपको सब्सक्रिप्शन को खरीदने के बाद मिला है। इसके बाद आपका Dor Play एक्टिव हो जाएगा और आप अपनी पसंद की मूवी, शो या सीरीज देख पाएंगे।

ऐप यूनिवर्सल सर्च के साथ आने वाला है जो आपको एक सर्च बार के साथ अपने सभी ओटीटी को सर्च करने देगा। इसके साथ ही यूजर्स को ट्रेंडिंग नाउ फीचर मिलेगा जिससे यूजर्स को पता लग सकें की कौनसी फिल्म, सीरीज या शो को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा बिकने वाला Samsung का 5G फोन हुआ 8000 रुपए सस्ता, ₹12999 में खरीदें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें