Realme कैमरा फोन के साथ ₹2299 के इयरबड्स FREE, बड़ा डिस्काउंट अलग से
रियलमी के नए बजट फोन Realme Narzo 70 Pro 5G पर एक खास ऑफर का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। इस फोन को Amazon से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है और इसके साथ 2000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले इयरबड्स Free मिल रहे हैं।
रियलमी ने बीते दिनों बजट प्राइस पर OIS कैमरा वाला Realme Narzo 70 Pro 5G पेश किया था और इस डिवाइस पर अब खास ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। ग्लास डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन पर बैंक डिस्काउंट तो मिल ही रहा है। इस खरीदने पर 2000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले Realme Buds T300 वायरलेस बड्स भी फ्री दिए जा रहे हैं। आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं।
Realme Narzo 70 Pro 5G को कंपनी सेगमेंट के पहले फ्लैगशिप Sony IMX890 OIS Camera कैमरा वाले फोन के तौर पर लेकर आई है। डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत भारत में 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को ग्राहक 21,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। डिवाइस दो कलर ऑप्शंस- ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड में लॉन्च किया गया है।
ऐसे मिलेगा डिस्काउंट का फायदा
रियलमी का नया डिवाइस कंपनी वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है। यहां डिवाइस का बेस वेरियंट 19,999 रुपये में लिस्टेड है लेकिन किसी भी बैंक कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और फोन की कीमत 18,999 रुपये रह जाएगी। मॉडल के साथ Realme Buds T300 एकदम फ्री दिए जा रहे हैं।
बैंक ऑफर के विकल्प के तौर पर ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। अधिकतम 17,250 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। हालांकि, बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा एकसाथ नहीं मिलता।
Narzo 70 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर मिलता है। बजट फोन में Android 14 पर बेस्ड RealmeUI 5.0 दिया गया है।
डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ 2MP मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा फोन की 5000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। IP54 रेटिंग के अलावा इसमें एयर जेस्चर्स सपोर्ट मिलता है और यूजर्स बिना स्क्रीन टच किए फोन चला सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।