Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़new realme smartphones are receiving AIGC Photo Editing feature with an OTA update

Realme यूजर्स की बल्ले-बल्ले, मिला फोटो से किसी को भी गायब करने वाला फीचर; इन फोन्स को अपडेट

रियलमी ने घोषणा की है कि इसके दो नए स्मार्टफोन्स Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus में भी अब AIGC फोटो एडिटिंग फीचर का फायदा मिलेगा। इस फीचर की मदद से फोटो से किसी ऑब्जेक्ट को गायब किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 1 April 2024 02:37 PM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट और इसकी होम कंट्री में Realme 12 Pro सीरीज लॉन्च की गई है। इस लाइनअप को अब कंपनी की ओर से बेहतरीन फोटो एडिटिंग फीचर का फायदा दिया जा रहा है। 1 अप्रैल को रियलमी ने AIGC Elimination फीचर की घोषणा की है और बताया है कि OTA अपडेट्स के जरिए इसका फायदा लाखों रियलमी यूजर्स को मिलेगा।

नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इमेज एडिटिंग सेक्शन में जाकर AIGC Elimination विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद यूजर्स फोटो का जो भी हिस्सा या फोटो से जिसे भी हटाना चाहते हैं, उसके चारों ओर सर्कल बनाना होगा। AI पावर्ड सिस्टम अपने आप ऑब्जेक्ट पहचान लेगा और उसे फोटो से हटा देगा। रियलमी ने बताया है कि यह फीचर अमेरिका और US में पहले ही रोलआउट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:जलवा! सबसे सस्ते में ग्लास बैक वाला Realme फोन लॉन्च, साथ में इयरबड्स FREE

बाकी डिवाइसेज में भी आएगा फीचर

रियलमी के नए फीचर AIGC का फुल फॉर्म आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस जेनरेटिव कंटेंट है, यानी कि यह फीचर फोटो का कोई एक हिस्सा हटाते हुए उसे जेनरेटिव AI से फिल कर देता है। इस तरह पता ही नहीं चलता कि फोटो से किसी ऑब्जेक्ट को गायब किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस फीचर का फायदा जल्द ही बाकी डिवाइसेज में भी मिलने लगेगा।

इंटरनेट कनेक्टिविटी होना जरूरी?

नया फीचर इस्तेमाल करने की अनिवार्यता यह हो सकती है कि इसके लिए डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए। कंपनी ने साफ नहीं किया है कि यह फीचर ऑनलाइन काम करेगा या फिर डिवाइस पर ही प्रोसेसिंग करेगा। डिवाइस पर प्रोसेसिंग की स्थिति में यह ज्यादा स्टोरेज स्पेस और प्रोसेसिंग पावर इस्तेमाल करेगा और चुनिंदा फोन्स में ही इसका फायदा दिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:12GB रैम वाला Realme कैमरा फोन ₹4000 सस्ते में, फ्लैश सेल में आज मचेगी लूट

Realme GT5 Pro में पहले ही यह फीचर दिया जा रहा है और अब Realme 12 Pro सीरीज के Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus में भी OTT अपडेट के जरिए इसका इस्तेमाल करने का विकल्प यूजर्स को दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें