Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Biggest discount on 16GB RAM and 50MP camera best selling phone get 8599 rupees off buy it at just rs 18390

Amazon ने करा दी मौज: इस वजह से ₹8599 सस्ता किया Samsung का 16GB रैम, धांसू कैमरा-प्रोसेसर फोन

सैमसंग गैलेक्सी A25 का सक्सेसर गैलेक्सी A26 फोन 2 मार्च को पेश होने वाला है। इस वजह से अमेजन पर सैमसंग का शानदार फोन Samsung Galaxy A25 बिना किसी शर्त के 8599 रुपये सस्ता मिल रहा है। जानिए अभी आप इस फोन को कितने में खरीद सकते हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
Amazon ने करा दी मौज: इस वजह से ₹8599 सस्ता किया Samsung का 16GB रैम, धांसू कैमरा-प्रोसेसर फोन

सैमसंग 2 मार्च को गैलेक्सी A सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में गैलेक्सी A25 का सक्सेसर सैमसंग गैलेक्सी A26 भी पेश होने वाला है। इस वजह से अमेजन पर सैमसंग का शानदार फोन Samsung Galaxy A25 बिना किसी शर्त के 8599 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा आप बैंक और एक्सचेंज छूट का फायदा उठा कर फोन को और सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Samsung Galaxy A25 पर मिलने वाली इस खास डील के बारे में:

Samsung Galaxy A25 पर सबसे तगड़ी छूट

सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन का 8GB रैम +128GB वैरिएंट अभी अमेजन पर 8599 रुपये सस्ता मिल रहा है। अमेजन पर अभी यह फोन 18,390 रुपये में लिस्टेड है। बता दें कि सैमसंग के इस फोन को 26999 रुपये में पिछले साल लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें:₹11499 में आया Samsung का Eye Care डिस्प्ले, 50MP कैमरा 5G फोन, 6 साल रहेगा नया

वहीं इस फोन पर 2000 रुपये की बैंक छूट भी दी जा रही है। इसके साथ ही पुराना फोन बेचकर नया खरीदने पर आपको 12,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट का फायदा मिल जाएगा।

Samsung Galaxy A25 में आपको मिलेंगे ये खास फीचर्स

गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले के हिसाब से फोन काफी शानदार है। फोन में 8GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम है। फोन ऑक्टा-कोर Exynos 1280 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी A25 में 50MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन 5000 एमएएच बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।

ये भी पढ़ें:तगड़ा ऑफर: फिर ₹8300 सस्ता हुआ Samsung का 50MP OIS कैमरा, ढेर सारे AI फीचर्स फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें