Spain s PM Pedro Sanchez Aims to Restore Power Nationwide After Blackout स्पेन पैकेज ::: हमारा लक्ष्य 'जल्द' पूरे स्पेन में बिजली बहाल करना है: प्रधानमंत्री, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSpain s PM Pedro Sanchez Aims to Restore Power Nationwide After Blackout

स्पेन पैकेज ::: हमारा लक्ष्य 'जल्द' पूरे स्पेन में बिजली बहाल करना है: प्रधानमंत्री

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा कि उनका लक्ष्य 'जल्द' पूरे देश में बिजली बहाल करना है। सोमवार को लाखों लोगों के जीवन में ब्लैकआउट हुआ। सांचेज़ ने संकट प्रबंधन में अधिकारियों की मदद के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
स्पेन पैकेज ::: हमारा लक्ष्य 'जल्द' पूरे स्पेन में बिजली बहाल करना है: प्रधानमंत्री

मैड्रिड, एजेंसियां। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा कि हमरा लक्ष्य 'जल्द' पूरे देश में बिजली बहाल करना है, क्योंकि सोमवार को लाखों लोगों के दैनिक जीवन में ब्लैकआउट ने बाधा उत्पन्न की, लेकिन इसके कारणों के बारे में कोई 'निर्णायक जानकारी' नहीं है। समाजवादी नेता ने लोगों से संकट का प्रबंधन करने में अधिकारियों की मदद करने के लिए 'जिम्मेदारी और सभ्यता' दिखाने का आह्वान किया, जिसने पुर्तगाल और फ्रांस को भी प्रभावित किया।

सांचेज़ ने एक आपातकालीन सरकारी बैठक के बाद एक टेलीविज़न संबोधन में कहा, ‘फ्रांस और मोरक्को के साथ इंटरकनेक्शन ने पहले ही उत्तरी और दक्षिणी स्पेन के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बिजली बहाल कर दी है। हमें अभी भी सबसे महत्वपूर्ण बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए: हमारे घरों में बिजली बहाल करना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।