राष्ट्रीय वयोश्री शिविर में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक हुए शामिल
पाकुड़ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु एक जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 96 दिव्यांग और 28 वरिष्ठ...

पाकुड़। प्रखंड सभागार कक्ष में सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बताया कि वर्तमान सरकार वृद्ध जनों के कष्ट निवारण हेतु राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के साथ अब राष्ट्रीय वयोश्री योजना लाई है। जिससे वृद्धि जनों के उठने-बैठने, चलने-फिरने एवं देखने-सुनने में सहायता मिल सके। शिविर में 96 दिव्यांग एवं 28 वरिष्ठ नागरिक का जांच की गई। जांच के उपरांत सभी 124 लाभुक का सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।