Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M16 5G launched in india with eye care display 6 years OS update 50MP camera price 11499 rupees

Samsung का जलवा: ₹11499 में आया Eye Care डिस्प्ले, 6 साल के OS अपडेट, 50MP कैमरा 5G फोन

सैमसंग का नया बजट स्मार्टफोन Galaxy M16 5G ने भारत में दस्तक दे दी है। Samsung Galaxy M16 5G की कीमत 12 हजार रुपये से कम रखी गई है। फोन में आपको ट्रिपल कैमरा, 6 साल का OS और सिक्योरिटी अपडेट और आई-केयर डिस्प्ले मिल जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
Samsung का जलवा: ₹11499 में आया Eye Care डिस्प्ले, 6 साल के OS अपडेट, 50MP कैमरा 5G फोन

Samsung Galaxy M16 Launched: सैमसंग ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy M16 5G को पेश कर दिया है। Samsung Galaxy M16 5G की कीमत 12 हजार रुपये से कम रखी गई है। इस फोन की खासियत इसमें मिलने वाला ट्रिपल कैमरा, 6 साल का OS और सिक्योरिटी अपडेट और आई-केयर डिस्प्ले है। फोन फास्ट डाउनलोड और लैग फ्री विडियो कॉलिंग का भी दावा करता है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत, सभी फीचर्स, सेल डेट और कलर वैरिएंट के बारे में:

Samsung Galaxy M16 की कीमत और सेल डेट

भारत में Samsung Galaxy M16 5G को एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की है। गैलेक्सी एम16 मिंट ग्रीन, ब्लश पिंक और थंडर ब्लैक कलर में आया है। Samsung Galaxy M16 की सेल 5 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन को अमेजन.इन, सैमसंग.कॉम, सिलेक्टेड रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Samsung का धमाका: ₹9499 में लाया सबसे सस्ता 5G फोन; मिलेगा 50MP कैमरा, बड़ी बैटरी
Samsung Galaxy M16 की डिटेल्स

Samsung Galaxy M16 5G के फीचर्स और स्पेक्स

सैमसंग गैलेक्सी M16 में 90Hz रिफ्रेश रेट, 2340 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, आई-केयर शील्ड और विजन बूस्टर के साथ 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC है। इस फोन की खासियत इसमें मिलने वाला 6 साल का OS अपडेट और 6 साल का सुरक्षा पैच है।

कैमरा की बात करें तो इस हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए हमें फ्रंट में 13MP का शूटर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी M16 फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी M16 की खासियत

फोन सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और टैप एंड पे के साथ सैमसंग वॉलेट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस ऑप्शन हैं। हैंडसेट का माप 164.4 X 77.9 X 7.9 मिमी और वजन 192 ग्राम है।

ये भी पढ़ें:तगड़ा ऑफर: फिर ₹8300 सस्ता हुआ Samsung का 50MP OIS कैमरा, ढेर सारे AI फीचर्स फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें