पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर रेल पुलिस सतर्क
पाकुड़ में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने एक सघन जांच अभियान चलाया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हावड़ा रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई और...

पाकुड़। रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। जांच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हावड़ा रेल मंडल के अधीन सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ व जीआरपी की टीमों ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन में बैठे यात्रियों के बैग की तलाशी लिया गया। साथ ही ट्रेनों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। स्टेशन परिसर में रिटायरिंग रूम, वेटिंग हॉल सहित अन्य विश्राम स्थल पर आरपीएफ की टीम जांच किया। रिजर्वेशन काउंटर, स्टेशन परिसर के अन्य हिस्सों में भी जांच किया। प्रवेश और निकास द्वार पर भी रेलवे सुरक्षा बल की विशेष नजर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।