बेटी की शादी से पहले किसान की हार्ट अटैक से मौत
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। बेटी की शादी से महज आठ दिन पहले किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। किसान की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों में को

बेटी की शादी से महज आठ दिन पहले किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। किसान की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रजबपुर क्षेत्र के अतरासी गांव में करीब 47 वर्षीय पेशे से किसान फरमान का परिवार रहता है। किसान के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटी और दो बेटे हैं। दूसरे नंबर की बेटी की शादी तय हो गई है। छह मई को उसकी बारात आनी है। घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। परिजनों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे फरमान घर में चाय पी रहे थे। अचानक सीने में तेज दर्द के साथ सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर परिजन घबरा गए। परिजनों ने किसान को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। इसके बाद परिजन किसान का शव लेकर घर आ गए। बेटी की शादी से महज आठ दिन पहले किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी पर रिश्तेदार और परिचितों की भी आंखे नम हो गईं। किसान के घर शादी की खुशियों की जगह मातम पसर गया। सोमवार देर शाम परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।